झालावाड़

कहासुनी के बाद मंगलपुरा में मोबाइल की दुकान पर फायरिंग,आरोपियों की तलाश जारी

झालावाड़.शहर में बुधवार शाम को एक मोबाइल की दुकान पर ग्राहक व दुकानदार में कहासुनी होने के बाद एक व्यक्ति ने बाहर निकलकर दुकान पर फायरिंग कर दी। इसमें दुकान के बाहर के कांच टूट गए। सूचना मिलने के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिंरजी लाल मीणा, उप अधीक्षक हर्षराजसिंह खरेड़ा, सीआई चन्द्र ज्योति सहित पुलिस जाप्ता […]

झालावाड़Oct 16, 2024 / 11:04 pm

jagdish paraliya

  • झालावाड़.शहर में बुधवार शाम को एक मोबाइल की दुकान पर ग्राहक व दुकानदार में कहासुनी होने के बाद एक व्यक्ति ने बाहर निकलकर दुकान पर फायरिंग कर दी। इसमें दुकान के बाहर के कांच टूट गए। सूचना मिलने के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिंरजी लाल मीणा, उप अधीक्षक हर्षराजसिंह खरेड़ा, सीआई चन्द्र ज्योति सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।
झालावाड़.शहर में बुधवार शाम को एक मोबाइल की दुकान पर ग्राहक व दुकानदार में कहासुनी होने के बाद एक व्यक्ति ने बाहर निकलकर दुकान पर फायरिंग कर दी। इसमें दुकान के बाहर के कांच टूट गए। सूचना मिलने के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिंरजी लाल मीणा, उप अधीक्षक हर्षराजसिंह खरेड़ा, सीआई चन्द्र ज्योति सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।
एएसपी मीणा ने बताया कि मोबाइल दुकानदार साहिल ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह दुकान पर बैठा इसी दौरान फरहान व आशिक आए।

उन्होने मोबाइल बैचने की बात कहीं। फरहान ने साहिल की दुकान से मोबाइल फाइनेंस करवा रखा था। इस पर साहिल ने उसे मोबाइल बेचने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर झालरापाटन निवासी फरहान व उसका दोस्त झालावाड़ रामद्वारा गली निवासी आशिक ने बाहर निकल कर फायरिंग कर दी। गोली दुकान के कांच पर लगने से कांच टूटकर नीचे गिर गए। मौके से पुलिस ने खाली केस भी बरामद किया। गनीमत रही कि कोई क्षति नहीं हुई। आरोपी व दुकानदार आपस में रिश्तेदार भी है।
बाजार में रहती है भीड़-

शाम के समय बाजार में खासी भीड़ रहती है। इस दौरान स्कूल के बच्चे भी कोचिंग से आ जा रहे थे। घटना के दौरान एक 8-10 साल की बालिका भी निकल रही थी, उसके कांच टूटकर गिरने से हल्की चौट आई। त्योहारी सीजन में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद कुछ समय के लिए बाजार में भीड़ जमा हो गई।
टीमें रवाना-

Hindi News / Jhalawar / कहासुनी के बाद मंगलपुरा में मोबाइल की दुकान पर फायरिंग,आरोपियों की तलाश जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.