झालावाड़

अज्ञात चोर मकान से तिजोरी उठा ले गए, ताला नहीं टूटा तो छोड़ भागे

पनवाड़. थाना क्षेत्र के सरखण्डिया गांव में सोमवार रात अज्ञात चोर मकान से तिजोरी ही उठाकर ले गए। हालांकि चोर तिजोरी का लॉक नहीं तोड़ पाए, ऐसे में उसे नांगली नदी के पास छोड़कर भाग छूटे। इस दौरान दो अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण चुरा ले गए।

झालावाड़Oct 16, 2024 / 07:41 pm

jagdish paraliya

  • पनवाड़. थाना क्षेत्र के सरखण्डिया गांव में सोमवार रात अज्ञात चोर मकान से तिजोरी ही उठाकर ले गए। हालांकि चोर तिजोरी का लॉक नहीं तोड़ पाए, ऐसे में उसे नांगली नदी के पास छोड़कर भाग छूटे। इस दौरान दो अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण चुरा ले गए।
पनवाड़. थाना क्षेत्र के सरखण्डिया गांव में सोमवार रात अज्ञात चोर मकान से तिजोरी ही उठाकर ले गए। हालांकि चोर तिजोरी का लॉक नहीं तोड़ पाए, ऐसे में उसे नांगली नदी के पास छोड़कर भाग छूटे। इस दौरान दो अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण चुरा ले गए।

Hindi News / Jhalawar / अज्ञात चोर मकान से तिजोरी उठा ले गए, ताला नहीं टूटा तो छोड़ भागे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.