इन दिनों बाजारों में भारी वाहनों का प्रवेश होने के साथ ही दुकानों में आने वाले साजो-सामान को खाली करने व भरने के दौरान बार बार जाम के हालात बन रहे है। वहीं हर ओर अतिक्रमण होने से बाजार संकरे होने के साथ आधे सड़क तक दुकानदार सामानों को जमा रहे है। मिस्त्री व दुकानदार आधे सड़क तक वाहनों को खड़ा कर मरम्मत का कार्य करते हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी बाजारों में लगे जाम को देखकर नजरअंदाज कर चले जाते हैं। इन दिनों पूरे बाजारों में बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े हुए है।
एंबुलेंस भी फंस गई