झालावाड़

त्योहारी खरीदारी से बाजारों में पल पल में जाम के हालात

खानपुर. कस्बे में इन दिनों त्योहारी खरीदारी के चलते बाजारों में पल पल में लगने वाले जाम से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। मंगलवार को झालावाड़रोड़ एसबीआई बैंक से लेकर पुराने बस स्टैंड तक दिन में कई बार आमने सामने से वाहन फंस जाने से जाम के हालात बने रहे। जाम में […]

झालावाड़Oct 16, 2024 / 07:27 pm

jagdish paraliya

  • खानपुर. कस्बे में इन दिनों त्योहारी खरीदारी के चलते बाजारों में पल पल में लगने वाले जाम से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। मंगलवार को झालावाड़रोड़ एसबीआई बैंक से लेकर पुराने बस स्टैंड तक दिन में कई बार आमने सामने से वाहन फंस जाने से जाम के हालात बने रहे। जाम में फंसने कई स्कूली छात्र बसों में पसीने व गर्मी से परेशान होते रहे।
खानपुर. कस्बे में इन दिनों त्योहारी खरीदारी के चलते बाजारों में पल पल में लगने वाले जाम से वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। मंगलवार को झालावाड़रोड़ एसबीआई बैंक से लेकर पुराने बस स्टैंड तक दिन में कई बार आमने सामने से वाहन फंस जाने से जाम के हालात बने रहे। जाम में फंसने कई स्कूली छात्र बसों में पसीने व गर्मी से परेशान होते रहे।
इन दिनों बाजारों में भारी वाहनों का प्रवेश होने के साथ ही दुकानों में आने वाले साजो-सामान को खाली करने व भरने के दौरान बार बार जाम के हालात बन रहे है। वहीं हर ओर अतिक्रमण होने से बाजार संकरे होने के साथ आधे सड़क तक दुकानदार सामानों को जमा रहे है। मिस्त्री व दुकानदार आधे सड़क तक वाहनों को खड़ा कर मरम्मत का कार्य करते हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी बाजारों में लगे जाम को देखकर नजरअंदाज कर चले जाते हैं। इन दिनों पूरे बाजारों में बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े हुए है।
एंबुलेंस भी फंस गई

Hindi News / Jhalawar / त्योहारी खरीदारी से बाजारों में पल पल में जाम के हालात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.