झालावाड़

चार वर्षों बाद भी गंदगी से नहीं मिली निजात, ग्रामीण परेशान

पनवाड़. क्षेत्र के पखराना पंचायत के माहिरा गांव मे चार वर्षों बाद भी ग्रामीणों को गंदे पानी से निजात नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। माहिरा निवासी वार्ड पंच ललित सुमन, भरत कुमार शर्मा, राधेश्याम वैष्णव मंदिर पुजारी, नितेश श्रृंगी सहित कई लोगों ने बताया कि नालियों की सफाई नहीं […]

झालावाड़Oct 16, 2024 / 07:22 pm

jagdish paraliya

  • पनवाड़. क्षेत्र के पखराना पंचायत के माहिरा गांव मे चार वर्षों बाद भी ग्रामीणों को गंदे पानी से निजात नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पनवाड़. क्षेत्र के पखराना पंचायत के माहिरा गांव मे चार वर्षों बाद भी ग्रामीणों को गंदे पानी से निजात नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
माहिरा निवासी वार्ड पंच ललित सुमन, भरत कुमार शर्मा, राधेश्याम वैष्णव मंदिर पुजारी, नितेश श्रृंगी सहित कई लोगों ने बताया कि नालियों की सफाई नहीं होने के कारण घरों का गंदे पानी आम रास्ते में मंदिर के सामने फ़ैल रहा है। मंदिर पर पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कीचड़ से निकलना पड़ता है। मंदिर के सामने भरे गंदे पानी के कारण फिसलन हो रही है। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग फिसलकर घायल हो गए हैं। इस रास्ते पर होकर बच्चे भी स्कूल आते-जाते हैं। जो गंदगी में आए दिन सुनते रहते हैं। इसको लेकर चार वर्षों से ग्रामीण पंचायत को अवगत कराते आ रहे हैं।
पंचायत नहीं दे रही ध्यान

Hindi News / Jhalawar / चार वर्षों बाद भी गंदगी से नहीं मिली निजात, ग्रामीण परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.