झालावाड़

रैबारी के डेरे से भेड़ व बकरियां चोरी के मामले में चार गिरफ्तार

झालरापाटन. शहर थाना पुलिस ने चरवाहों के डेरे से भेड़ बकरी चुराने के मामले में तीन जनों व चोरी की भेड खरीदने के मामले में एक जने को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से इनके बेचान से अर्जित राशि 18 हजार रुपए बरामद किए हैं।

झालावाड़Sep 13, 2024 / 08:07 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन. शहर थाना पुलिस ने चरवाहों के डेरे से भेड़ बकरी चुराने के मामले में तीन जनों व चोरी की भेड खरीदने के मामले में एक जने को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से इनके बेचान से अर्जित राशि 18 हजार रुपए बरामद किए हैं।
झालरापाटन. शहर थाना पुलिस ने चरवाहों के डेरे से भेड़ बकरी चुराने के मामले में तीन जनों व चोरी की भेड खरीदने के मामले में एक जने को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से इनके बेचान से अर्जित राशि 18 हजार रुपए बरामद किए हैं।

Hindi News / Jhalawar / रैबारी के डेरे से भेड़ व बकरियां चोरी के मामले में चार गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.