झालावाड़

मनरेगा में गड़बड़झाला : अवकाश के दिन भी पहुंच रहे अधिकारी, नहीं रुक रही धांधली

चौमहला. ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे मनरेगा कार्यो में कितनी धांधली चल रही है, इसकी बानगी भर रविवार को देखने को मिली जब गंगधार तहसीलदार ने तीन स्थानों पर मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया। तीनों ही जगह श्रमिक कम पाए गए। वहीं दो कार्य स्थल पर छाया की व्यवस्था […]

झालावाड़Jun 10, 2024 / 11:20 pm

jagdish paraliya

  • चौमहला. ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे मनरेगा कार्यो में कितनी धांधली चल रही है, इसकी बानगी भर रविवार को देखने को मिली जब गंगधार तहसीलदार ने तीन स्थानों पर मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया। तीनों ही जगह श्रमिक कम पाए गए। वहीं दो कार्य स्थल पर छाया की व्यवस्था भी नहीं मिली। ये तो तीन जगह की तस्वीर है। पूरे जिले में क्या हो रहा होगा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।
चौमहला. ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे मनरेगा कार्यो में कितनी धांधली चल रही है, इसकी बानगी भर रविवार को देखने को मिली जब गंगधार तहसीलदार ने तीन स्थानों पर मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया। तीनों ही जगह श्रमिक कम पाए गए। वहीं दो कार्य स्थल पर छाया की व्यवस्था भी नहीं मिली। ये तो तीन जगह की तस्वीर है। पूरे जिले में क्या हो रहा होगा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।
गंगधार तहसीलदार जतिन दिनकर ने सुबह 8.20 पर उन्हेल में मनरेगा कार्यस्थल चारागाह विकास एवं पौधारोपण कार्य का औचक निरीक्षण किया। जिसमे 35 मनरेगा श्रमिकों में से केवल 2 श्रमिक उपस्थित मिले। जबकि पिछले दिनों में औसत उपस्थिति 20 से अधिक है। सुबह 8.45 बजे उन्हेल में दूसरे कार्यस्थल चारागाह विकास एवं पौधारोपण कार्य का औचक निरीक्षण किया। जिसमें मौके पर 39 मनरेगा श्रमिकों में से केवल 6 श्रमिक उपस्थित मिले। जबकि पिछले दिनों में औसत उपस्थिति 20 से अधिक है। मौके पर छाया की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई। इसके लिए मेट को निर्देशित किया गया। सुबह 9.50 बजे ग्राम किटिया में नरेगा साइट ग्रेवल सड़क मय पुलिया निर्माण, भुवानलाल बागरी के खेत से रेलवे नाले तक कार्य का औचक निरीक्षण किया। जिसमे 110 मनरेगा श्रमिकों में से केवल 67 श्रमिक उपस्थित मिले जबकि पिछले दिनों में औसत उपस्थिति 90 से अधिक है। मौके पर छाया की भी उचित व्यवस्था नहीं मिली। इसके लिए भी मेट को निर्देशित किया गया।
कार्यकारी संस्था से कोई नहीं देखने वाला

Hindi News / Jhalawar / मनरेगा में गड़बड़झाला : अवकाश के दिन भी पहुंच रहे अधिकारी, नहीं रुक रही धांधली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.