झालावाड़

Jhalawar top crime news : चोरी की बाइक को नदी किनारे गाड़ते और फिर एक-एक कर बेच देते

इन बाइक चोरों का मुख्य सरगना सुनेल निवासी संदीप धाकड़ अभी फरार चल रहा है। उसके इशारे पर ही यह दोनों बाइक चोरी को अंजाम देते थे।

झालावाड़Dec 28, 2024 / 10:48 pm

jagdish paraliya

भवानीमंडी पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते 13 बाइक बरामद की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार हो गया। आरोपी नशे और मौज-मस्ती के लिए बाइक चुराते और आहू नदी के किनारे गाड़ देते। वहां से फिर से जैसे ही ग्राहक मिलते निकाल कर 8 से 10 हजार रुपए में बेच देते। इन्ही पैसों से अपने शौक पूरे करते।

भवानीमंडी पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते 13 बाइक बरामद की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार हो गया। आरोपी नशे और मौज-मस्ती के लिए बाइक चुराते और आहू नदी के किनारे गाड़ देते। वहां से फिर से जैसे ही ग्राहक मिलते निकाल कर 8 से 10 हजार रुपए में बेच देते। इन्ही पैसों से अपने शौक पूरे करते।
थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देशानुसार शुक्रवार शाम पुलिस टीम ने बाण्डिया बाग रोड़ पर नाकाबन्दी कर रखी थी। इस दौरान एक बाइक पर दो युवक सुलिया रोड की तरफ से आए। उनसे गाड़ी के कागज के बारे में पूछताछ की तो वे घबरा गए। बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह बाइक चोरी की है। आरोपियों ने अपनी पहचान सुनेल थाना क्षेत्र के रामद्वारा रोड़ निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन व देवपुरा गली निवासी सत्यनारायण पुत्र कारूलालधाकड बताई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। डिप्टी प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की है। दोनों आरोपी बाइक चोरी कर नदी के खाळ में छुपा देते थे। आरोपियों को मौके पर ले जाकर इनसे 13 बाइक बरामद की है।

मुख्य सरगना अभी फरार

थानाधिकारी ने बताया कि इन बाइक चोरों का मुख्य सरगना सुनेल निवासी संदीप धाकड़ अभी फरार चल रहा है। उसके इशारे पर ही यह दोनों बाइक चोरी को अंजाम देते थे। चोरी की बाइक को 8-10 हजार में बेच देते थे।

आहू नदी किनारे छिपाते थे चोरी की बाइक

दोनों आरोपियाे ने पूछताछ में बताया कि वह पहले तो बाइक की रैकी करते हैं। उसके बाद बाइक चोरी काे अंजाम देते थे। आरोपियों ने बताया कि कोटा, रामगंजमंडी, खैराबाद, भवानीमंडी व सीमावर्ती मध्यप्रदेश क्षेत्र से बाइक चुराते थे। चोरी की सभी बाइक को आहू नदी के खाळ में छिपाकर रखते व एक-एक कर बेचते थे। पुलिस ने बताया कि भानपुरा थाने क्षेत्र के पांगा का खेड़ा गांव निवासी पवन कुमार मेघवाल ने 22 दिसम्बर को भवानीमंडी में एक निजी अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी होने की रिपाेर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद से पुलिस बाइक चोरों की तलाश में जुटी थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar top crime news : चोरी की बाइक को नदी किनारे गाड़ते और फिर एक-एक कर बेच देते

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.