झालावाड़

Jhalawar top crime news : हाइवे पर लावारिस खड़ी एसयूवी से बड़ी मात्रा में डोडा चूरा व हथियार बरामद

पुलिस ने नंबर प्लेट के आधार पर वाहन स्वामी के बारे में जानकारी जुटाई तो नंबर प्लेट भी फर्जी निकली।

झालावाड़Jan 07, 2025 / 09:07 pm

jagdish paraliya

पुलिस ने सोमवार रात फोरलेन हाइवे पर झालावाड़ शहर थाना क्षेत्र के गिरधरपुरा गांव के पास लावारिस हालत में खड़ी एक दुर्घटनाग्रस्त एसयूवी गाड़ी से 2 क्विंटल 1 किलो 575 ग्राम डोडा चूरा, एक देशी पिस्तौल, 6 कारतूस बरामद किए।

पुलिस ने सोमवार रात फोरलेन हाइवे पर झालावाड़ शहर थाना क्षेत्र के गिरधरपुरा गांव के पास लावारिस हालत में खड़ी एक दुर्घटनाग्रस्त एसयूवीगाड़ी से 2 क्विंटल 1 किलो 575 ग्राम डोडा चूरा, एक देशी पिस्तौल, 6 कारतूस बरामद किए।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे राहगीरों ने झालरापाटन पुलिस थाने पर एसयूवी के दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ी होने की सूचना दी। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा के निर्देशन में थानाधिकारी हंसराज मीणा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने कार के आसपास देखा और काफी देर तक इंतजार भी किया लेकिन वहां कोई नजर नहीं आया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की तलाशी ली तो अंदर प्लास्टिक के कट्टे में अवैध डोडा चूरा, देसी पिस्टल, 6 कारतूस मिले जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया। वहीं कार को जब्त कर लिया।

नंबर प्लेट भी फर्जी

पुलिस ने नंबर प्लेट के आधार पर वाहन स्वामी के बारे में जानकारी जुटाई तो नंबर प्लेट भी फर्जी निकली। इस पर पुलिस ने अज्ञात जने के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस आसपास के टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए इसकी जांच कर रही है।

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar top crime news : हाइवे पर लावारिस खड़ी एसयूवी से बड़ी मात्रा में डोडा चूरा व हथियार बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.