scriptJhalawar News, Union Budget 2022.रेल, खेती, पानी, एयरपोर्ट के लिए मिलेगा बजट तो लगेंगे विकास को पंख | Jhalawar News, Union Budget 2022, Railway Budget 2022, Lok Sabha Speak | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar News, Union Budget 2022.रेल, खेती, पानी, एयरपोर्ट के लिए मिलेगा बजट तो लगेंगे विकास को पंख

Jhalawar News, Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से झालावाड़ जिले को बड़ी उम्मीदें

झालावाड़Jan 30, 2022 / 10:12 pm

Ranjeet singh solanki

Jhalawar News, Union Budget 2022.रेल, खेती, पानी, एयरपोर्ट के लिए मिलेगा बजट तो लगेंगे विकास को पंख

Jhalawar News, Union Budget 2022.रेल, खेती, पानी, एयरपोर्ट के लिए मिलेगा बजट तो लगेंगे विकास को पंख

झालावाड़. Jhalawar News, Union Budget 2022 केन्द्र सरकार का 1 फरवरी बजट पेश होगा। बजट को लेकर हर वर्ग को कुछ न कुछ मिलने की उम्मीद हैं। कर्मचारी वर्ग को आयकर की स्लैब बढ़ाने की तो सीनियर सीटीजन को बैंकों में जमा राशि पर ब्याज दर बढ़ाने की उम्मीद है। किसान वर्ग न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून लागू करने की मांग उठा रहा है। किसान आंदोलन के चलते बजट में किसानों पर फोकस रहने की संभावना है। आम वर्ग महंगाई से राहत दिलाने की उम्मीद है। वैसे तो केन्द्रीय बजट समूचे देश को लेकर पेश किया जाता है, लेकिन झालावाड़ जिले को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं। ताकि विकास की गति को बढ़ावा मिल सके। पत्रिका टीम ने विशेषज्ञों से बातकर जिले की क्या उम्मीदें है, इसको संकलित किया है। पेश है केन्द्रीय बजट 2022 से झालावाड़ की उम्मीदें…
बजट मिले
जिले से निकल रही भोपाल रेलवे लाइन का काम धीमी गती से चल रहा है। ऐसे में इसे अतिरिक्त बजट मिले तो काम तेज गति हो सकता है। तय लक्ष्य मार्च 2022 तक जिले के अकलेरा तक ट्रेन चलाई जाए तो जिले के कृषि व अन्य उद्योगों को ट्रांसपोर्ट सहित कई तरह की सुविधाएं मुहैया हो सकती है। वहीं अभी झालावाड़ तक एक ही ट्रेन की सुविधा है,ऐसे में ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएं ताकि जिलेवासियों को जयपुर सहित स्थानों पर जाने का मौका मिल सकें। नई ट्रेनों की घोषणा भी बजट में हो रेल जाल बिछाने का लाभ जिलेवासियों को मिलेगा।
झालावाड़ एयरपोर्ट के लिए बजट की दरकार
केन्द्र सरकार झालावाड़ जिले में निर्माणाधीन एयरपोर्ट के लिए बजट की घोषणा करें ताकि रूका हुआ कार्य गति पकड़ सकें। एयरपोर्ट के हवाई पट्टी, चारदीवारी सहित कई कार्य अधूरे पड़े हैं। जानकारों ने एयरपोर्ट के लिए करीब 40 करोड़ के बजट की जरूरत है। ऐसे में केन्द्र सरकार बजट में जिले के लिए विशेष बजट की घोषणा करें ताकि जिले को एक सौगात मिल सकें।
परवन राष्ट्रीय परियोजना हो घोषित
हाड़ौती की महत्वाकांक्षी परवन वृहद बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना का काम अकावद कलां गांव में 7 हजार 355.23 करोड़ चल रहा है। 490 मिलियन घन मीटर क्षमता का बांध दो लाख एक हजार हैटेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का निर्माण किया जाकर तीन जिले बारां कोटा, झालावाड़ के कुल 6 37 गांवो में 2.01 लाख हैक्टेयर में क्षेत्र में सिंचाई सुविधा 18 21 गांवो में पेयजल सुविधा के अंतर्गत 3 जिलों के 6 37 गांवों में 2.01 लाख हैक्टेयर में सिंचाई सुविधा तथा कुल 18 21 गांव में पेयजल सुविधा मुहैया होगी। 20-21 में बजट प्रावधान राशि 8 6 6 करोड रुपये के विरुद्ध राशि 322.39 करोड रुपए व्यय किया जा चुका है। परियोजना के कार्य को समय पर पूरा करने के लिए वर्ष 2021-22 के लिए 256 8 करोड़ रुपए की मांग प्रस्तुत की गई है। परवन बांध परियोजना के अंतर्गत सिंचित क्षेत्र विकास कार्य के आधारभूत संरचना निर्माणके लिए दो पैकेज के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का निर्माण कार्य किया जाना है। दोनों पैकेज के अंतर्गत लगभग 9 हजार किलोमीटर पाइप लाइन डाली जानी है। 62 डिग्गियों का निर्माण किया जाना है एवं 20 इंटेक का निर्माण किया जाना है। ऐसे में परियोजना को समय पर बजट मिले तथा परवन परियोजना कोराष्ट्रीय महत्व की योजना घोषित की जाएं। ताकि हाड़ौती वासियों को योजना कालाभ मिल सके।
पर्यटन के लिए विशेष पैकेज दें
जानकारों ने बताया कि केन्द्र सरकार झालावाड़ में स्थित बौद्ध गुफाओं को विकसित करने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा कर इन्हे बौद्ध सर्किट के साथ जोड़कर विदेशी पर्यटकों को यहां आकर्षित किया जा सकता है।इससे जिलेसहित प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेता तथा प्रदेश के व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी। केन्द्र सरकार अपने बजट में कृषि उपकरणों व योजनाओं पर अनुदान राशि बढ़ाएं, जैविक खेतीको बढ़ावा दें, तथा रेलवे को अतिरिक्त बजट व नई ट्रेनों की घोषणा अपने बजट में करें ताकि प्रदेश व जिले की आर्थिक स्थिति मजबूत हों।

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar News, Union Budget 2022.रेल, खेती, पानी, एयरपोर्ट के लिए मिलेगा बजट तो लगेंगे विकास को पंख

ट्रेंडिंग वीडियो