Jhalawar District Collector Dr. Bharti Dixit…झालावाड़ में एसपी-कलक्टर की कमान नारी शक्ति के हाथों में
झालावाड़. राज्य सरकार ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है। इसमें शासन सचिवालय जयपुर में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात (Jhalawar District Collector Dr. Bharti Dixit)..डा. भारती दीक्षित को झालावाड़ जिला कलक्टर लगाया है। झालावाड़ जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा को कोटा जिला कलक्टर की महत्वूपर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. भारती एमबीबीएस है और दिल्ली की रहनी वाली हैं। झालावाड़ में एसी और कलक्टर की कमान महिला अफसरों को सौंप दी है। दोनों ही अफसर वरिष्ठ है। (Jhalawar District Collector Dr. Bharti Dixit)..डा. भारती एमबीबीएस डॉक्टर है। वह वे आईएएस है। झालावाड़ की पहली महिला कलक्टर होंगी। एसपी मोनिका सैन भी वरिष्ठ आईपीएस है। (Kota District Collector Harimohan Meena)..हरिमोहन मीणा करीब 11 माह झालावाड़ के कलक्टर की कमान संभाली है। मीणा का जनता से सीधा जुड़ाव रहा है। सभी जनप्रतिनिधियों से भी बेहतर तालमेल रहा। इस कारण मीणा का कार्यकाल निर्विवाद रहा। मीणा ने कहा कि झालावाड़ भले ही जयपुर से दूर हों, लेकिन यहां काम करने का अच्छा मौका मिला है। झालावाड़ की जनता और जनप्रतिनिधियों का भी हर अवसर पर सकारात्मक सहयोग मिला है। कोरोना संक्रमण के दौरान बेहतर प्रबंधन के लिए मीणा की सरकार के स्तर पर भी प्रशंसा की गई थी। उन्होंने बताया कि झालावाड़ की हर समस्या का समाधान करवाने का पूरा प्रयास किया गया है। राजगढ़ बांध की बाधाओं को दूर कर पूरा मार्ग प्रशस्त करवा दिया है। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के कॉर्डियोलॉजिट विभाग को चालू करवाने की प्रक्रिया में अंतिम चरण में है।
कोटा के विकास कार्यों को समयबद्धता से पूर्ण करने पर फोकस रहेगा
मीणा ने (Kota District Collector Harimohan Meena)…कोटा जिला कलक्टर की नई जिम्मेदारी के बारे में कहा कि कोटा शहर में जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें समयबद्धता से पूर्ण करवाने पर फोकस किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की जो भी समस्याएं और लम्बित मुद्दे है, उनको प्राथमिकता से सभी के सहयोग से पूरा करेंगे।