झालावाड़

झालरापाटन में दर्दनाक हादसा, सीकर से जा रहे थे उज्जैन महाकाल, खड़े ट्रक में घुसी कार, युवक की मृत्यु

Jhalawar Tragic Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर भंवरासा रेलवे ओवरब्रिज के पास शनिवार देर रात सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार कार के घुस जाने से कार सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

झालावाड़Dec 30, 2024 / 05:11 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jhalawar Tragic Accident : झालरापाटन में दर्दनाक हादसा। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर भंवरासा रेलवे ओवर ब्रिज के पास शनिवार देर रात को सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार कार के घुस जाने से कार में सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में भर्ती कराया।

एक की घटनास्थल पर मृत्यु, एक घायल

पुलिस ने बताया कि सीकर जिला निवासी दो मित्र संदीप (30 वर्ष) व धनेश (28 वर्ष) शनिवार दोपहर को सीकर से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज के पास उनकी कार खड़े ट्रक में घुस गई। जिससे संदीप की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और साथी धनेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें

बांसवाड़ा से छीना संभाग का दर्जा, भाजपा, BAP और विधायक की प्रतिक्रिया जानकर चौंक जाएंगे

मृतक के परिजनों को घटना की दी सूचना

घटनास्थल के पास स्थित ढाबा संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों जनों को एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : 31 दिसबर को खत्म होगी एमनेस्टी योजना, ठेकेदारों पर 85 करोड़ बकाया, आबकारी विभाग परेशान, अब क्या करे

यह भी पढ़ें

Cabinet Decision : भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, जिला परिषद, पंचायत समितियां और ग्राम पंचायतों का होगा पुनर्गठन

Hindi News / Jhalawar / झालरापाटन में दर्दनाक हादसा, सीकर से जा रहे थे उज्जैन महाकाल, खड़े ट्रक में घुसी कार, युवक की मृत्यु

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.