झालावाड़

झालावाड़ जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद, जानिए वजह

झालावाड़ जिले में गुरुवार शाम सात बजे से शुक्रवार शाम पांच बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इस सम्बन्ध में कोटा के कार्यवाहक संभागीय आयुक्त डा. रविन्द्र गोस्वामी ने आदेश जारी किए।

झालावाड़Oct 17, 2024 / 07:32 pm

Kamlesh Sharma

सांकेतिक फोटो

झालावाड़। झालावाड़ जिले में गुरुवार शाम सात बजे से शुक्रवार शाम पांच बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इस सम्बन्ध में कोटा के कार्यवाहक संभागीय आयुक्त डा. रविन्द्र गोस्वामी ने आदेश जारी किए।
झालावाड़ में शुक्रवार को राजपूत समाज ने सम्राट मिहिर भोज जयन्ती समारोह के तहत वाहन रैली एवं आम सभा की घोषणा की है। प्रशासन ने इस आयोजन को अनुमति नहीं दी है। गुर्जर समुदाय की ओर से इस रैली एवं आम सभा का विरोध किए जाने की आशंका और आपसी टकराव की स्थिति बन सकती है। इसे देखते हुए संभागीय आयुक्त ने झालावाड़ जिले की समस्त सीमा क्षेत्र में गुरुवार शाम 7 बजे से शुक्रवार शाम पांच बजे तक लीज लाइन व ब्रॉड बैण्ड को छोड़कर सभी डाटा, इन्टरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस व एमएमएस की सेवा बन्द करने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि गत 29 सितम्बर को झालावाड़ शहर में गुर्जर समाज ने प्रशासन की अनुमति नहीं होने के बावजूद सम्राट मिहिर भोज की जयन्ती कार्यक्रम आयोजित किया था। इसके तहत रैली निकाली और सभा की थी। राजपूत समाज के लोगों ने इसका विरोध करते हुए शहर में सिटी हाइवे पर टायर जलाकर कई घंटे जाम लगाया था और नारेबाजी की थी। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।

Hindi News / Jhalawar / झालावाड़ जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद, जानिए वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.