scriptराजस्थान में यहां एक साथ उठी 8 अर्थियां तो मच गई चीख-पुकार, शादी से लौटते वक्त 9 लोगों की गई थी जान | In Rajasthan, 8 corpses were taken out together and there was a lot of screaming and shouting. 9 people had died while returning from a wedding. | Patrika News
झालावाड़

राजस्थान में यहां एक साथ उठी 8 अर्थियां तो मच गई चीख-पुकार, शादी से लौटते वक्त 9 लोगों की गई थी जान

एक साथ इतने शवों को देख हर कोई रो पड़ा। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

झालावाड़Apr 21, 2024 / 01:54 pm

Anil Prajapat

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में रविवार तड़के 9 युवकों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाइवे पर पचोला गांव के पास हुआ। जहां वैन सवार युवकों को डंपर ने रौंद दिया। अकलेरा कस्बे में आज एक साथ आठ शव यात्रा निकली। सभी जवान मौतों की शव यात्रा देख मौजूद सभी लोगों की आंखे नम थी।शव शव को सारोला ले जाया गया। बड़ी संख्या में शव यात्रा में लोग शामिल हुए। इस मौके पर पुलिस के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
मृतकों में अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र भैरूलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रवि शंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) पुत्र जगदीश बागरी निवासी अकलेरा, राहुल (20) पुत्र भेरूलाल बागरी निवासी सारोला कलां, रामकृष्ण (20) उर्फ राजू पुत्र प्रेमचंद निवासी हरनावदा शाहजी शामिल है। हादसे घायल मनीष (18) पुत्र मोहन लाल निवासी अकलेरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
सभी वैन सवार मध्यप्रदेश के माचलपुर से शादी समारोह से अकलेरा लौट रहे थे। इसी दौरान भोपाल रोड पर पचोला के समीप एक बेकाबू डंपर ने वैन को टक्कर मार दी। अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि अकलेरा के बागरी समाज के लोग शनिवार को अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में मध्य प्रदेश गए थे। इसी दौरान बारात से लौटते समय उनकी वैन तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि हादसे में 9 युवकों की मौत हुई है।

एक साथ निकली आठ शव यात्रा

अकलेरा कस्बे में बागरी समाज के सभी युवाओं की एक साथ शव यात्रा निकली। इस दौरान हर आंख नम थी। हर कोई घटना को लेकर स्तब्ध था। मृतकों में सारे 20-22 साल के युवा थे। ज्यादातर मजदूरी करते थे।

जनप्रतिनिधि व अधिकारी पहुंचे

घटना के बाद सांसद दुष्यंत सिंह, पूर्व विधायक कैलाश मीणा, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, एएसपी चिंरजीलाल सहित कई अधिकारी व कस्बे के लोग मौजूद रहे। श्मशान में जैसे ही चिताओं को मुखाग्नी दी तो हर किसी की आंखें नम नजर आ रही थी।

आठ का हुआ एक साथ अंतिम संस्कार

मृतक अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र भैरूलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रवि शंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) पुत्र जगदीश बागरी निवासी अकलेरा का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, रामकृष्ण (20) उर्फ राजू पुत्र प्रेमचंद निवासी हरनावदा शाहजी भी अपने नाना के यहां अकलेरा में ही रहता था। इसलिए उसका भी अंतिम संस्कार अकलेरा में किया गया।

जिले में दूसरा बड़ा हादसा

जिले ये दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले गंगाधार थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर एक डंपर से कुचल कर एक पांच लोगों को मौत के घाट उतारने की दिल दहला देने वाली घटना भी सामने आई थी।

Hindi News / Jhalawar / राजस्थान में यहां एक साथ उठी 8 अर्थियां तो मच गई चीख-पुकार, शादी से लौटते वक्त 9 लोगों की गई थी जान

ट्रेंडिंग वीडियो