scriptIMD Heavy Rain Alert: आज भी भारी बारिश करेगी बेहाल, मौसम विभाग की नई चेतावनी जारी | IMD Weather Alert Weather Update Monsoon Activity Again, Heavy rain warning for these districts | Patrika News
झालावाड़

IMD Heavy Rain Alert: आज भी भारी बारिश करेगी बेहाल, मौसम विभाग की नई चेतावनी जारी

मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार को धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश का नया अलर्ट जारी किया है

झालावाड़Sep 12, 2023 / 11:58 am

Rakesh Mishra

monsoon_in_rajasthan.jpg
झालावाड़। राजस्थान के कुछ जिलों में मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। इस बीच मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार को धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश का नया अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा और टोंक में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। इस बीच झालावाड़ शहर में सोमवार शाम को करीब आधा घंटा अच्छी बारिश हुई, इससे दिनभर की उमस से राहत मिली। वहीं मौसम सुहाना हो गया।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोटा दौरा रद्द, नहीं करेंगे चंबल रिवर फ्रंट का लोकार्पण



सोमवार को असनावर में करीब पौन घंटा जोरदार बारिश होने से 18 एमएम बारिश दर्ज गई। जिले में देर शाम को सारोला, झालरापाटन, खानपुर, पनवाड़, रटलाई सहित कई क्षेत्रों मेें अच्छी बारिश हुई। जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश असनावर में 130,झालावाड़ में 19, झालरापाटन में 36,रायपुर में 30,अकलेरा व बकानी में 22, खानपुर में 5,मनोहरथाना में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले में अभी तक औसत बारिश 615.02 एमएम दर्ज गई।
यह भी पढ़ें

यूएनओ की ताजा रिपोर्ट: भारत और पाकिस्तानी बॉर्डर पर दिखी ऐसी खतरनाक चीज

असनावर कस्बे में सोमवार को आसमान में काली घटाओं व बिजली की गर्जना के साथ दोपहर में करीब आधा घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश हुई। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। उजाड़ नदी व बरसाती नालों में पानी की आवक हुई। कस्बे के अग्रसेन बाजार में नाला जाम होने के कारण पानी की निकासी नहीं होने से दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सारोलाकलां कस्बे के साप्ताहिक हाट में सोमवार दोपहर डेढ़ बजे से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। इससे मुख्य बाजार से पानी बह निकला। इससे किसानों ने राहत महसूस की।
https://youtu.be/xELRmAyc9_g

Hindi News / Jhalawar / IMD Heavy Rain Alert: आज भी भारी बारिश करेगी बेहाल, मौसम विभाग की नई चेतावनी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो