झालावाड़

REET 2021…..24 से 27 सितम्बर के बीच बाहर जा रहे तो…एक बार रूक जाओ

झालावाड़ जिले में 46 हजार परीक्षार्थी आएंगे

झालावाड़Sep 21, 2021 / 04:59 pm

Ranjeet singh solanki

REET 2021…..24 से 27 सितम्बर के बीच बाहर जा रहे तो…एक बार रूक जाओ

झालावाड़. शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट रविवार 26 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा में झालावाड़ जिले में 46 हजार 759 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने जिले भर में 88 परीक्षा केन्द्र बनाएं हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा है। जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थियों के साथ.साथ उनके परिजनों का भी जिले भर के परीक्षा केन्द्रों पर दुपहिया चौपहिया वाहन, बसों एवं ट्रेनों द्वारा आवागमन होगा। इस आवागमन के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की असावधानी या कष्ट न हो इसके लिए जिला कलक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे रीट की परीक्षा के कारण शनिवार, रविवार एवं सोमवार को यात्रा करने से बचें। जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में जिले के होटल टेंट तथा हलवाई एसोसिएशन्स के साथ सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को ठहराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थान चिन्हित कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने होटल, हलवाई एवं टेंट व्यवसायियों के प्रतिनिधियों से परीक्षार्थियों के लिए भोजनए आवास एवं बिस्तर की न्यूनतम शुल्क पर व्यवस्था करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। परीक्षा को निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों पर चलने वाली निजी बसों एवं यात्री वाहनों के साथ.साथ होटलों, धर्मशालाओं, मैरीज हॉल, स्कूल, सामुदायिक भवनरैन बसेरों आदि का भी अधिग्रहण किया जाएगा।

Hindi News / Jhalawar / REET 2021…..24 से 27 सितम्बर के बीच बाहर जा रहे तो…एक बार रूक जाओ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.