राजस्थान पत्रिका की ओर से गुरुवार को आयोजित टॉक शो में व्यापारियों ने खुलकर नगर की समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, पोरवाल समाज अध्यक्ष जगदीश पोरवाल, श्रीमन नारायण वृद्धाश्रम समिति कोषाध्यक्ष जगदीश पोरवाल ने बताया कि प्रशासन को पार्किंग के लिए सुव्यवस्थित स्थान चिन्हित करना चाहिए ताकि बाजार में आडे तिरछे खड़े वाहन के साथ जाम से निजात मिल सके। चौपाहिया वाहनों का प्रवेश होना चाहिए इससे ग्राहक दुकानों तक आसानी से पहुंच सके, सड़क पर हो रहे अतिक्रमण हटाने चाहिए।
व्यापारी संजय बड़जात्या, विजय सकलेचा, बालकिशन सेठिया, खाद्य एवं तिलहन व्यापार संघ सचिव विजय मूदंडा, इंदु शेखर पाटीदार ने नगर की सबसे बड़ी समस्या बार-बार लगने वाले जाम की बताते हुए कहा कि इसके कारण नगर का व्यापार प्रभावित हो रहा है, बाहर से आने वाले कई ग्राहकों ने उनके द्वारा लाए जाने वाले साधनों के बाजार में नहीं आ पाने के कारण यहां पर खरीदारी करने के लिए आना ही बंद कर दिया है। पार्किंग सही हो तो व्यापार भी चले और पल-पल में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके।
त्योहार पर पुलिसकर्मी तैनात हो व्यापारियों ने बताया कि इन दिनों मंडी में किसान अपनी उपज बेचने के लिए आ रहा है जिसके पास भी बेचे गए माल की रकम की जोखिम रहती है इसके साथ ही त्यौहार का सीजन होने के कारण बाजार में दिनभर ग्राहकों की गहमागहमी रहती है। दुकानदारों के यहां भी ग्राहकों की भीड़ और जोखिम रहती है। इन सब हालात को देखते हुए बाजार में और प्रत्येक चौराहे पर पुलिसकर्मी को तैनात किया जाना चाहिए। जिससे किसी के साथ भी अप्रिय घटना घटित न हो।
फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त हो बस स्टैंड से लेकर गिनदोर दरवाजा तक सड़क के दोनों और डिवाइडर बने हुए हैं लेकिन व्यापारियों के इन पर अपनी दुकान का सामान जमा देने से इनका उपयोग पैदल चलने वाले लोगों के लिए नहीं हो पा रहा है ऐसे में बार-बार लगने वाले जाम से लोगों को परेशानी आ रही है, इसलिए फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना चाहिए।
हर दुकान पर डस्बिन हो खाने पीने की वस्तुओं की दुकान के बाहर होने चाहिए डस्टबिन। व्यापारियों ने बताया कि झालरापाटन का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व होने के कारण यहां पर देश के कई राज्यों के साथ ही विदेशी सैलानी मंदिर की शिल्प कला एवं मूर्ति कला को देखने के लिए आते हैं। जिससे मुख्य बाजार एकदम साफ सुथरा रहना चाहिए इसके लिए दुकान, थडी ठेले वालों को अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन रखना चाहिए और ग्राहक को कचरा इसमें डालने के लिए पाबंद करना चाहिए।
सीसीटीवी लगे हों