विधायक ने दो घंटे तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मरीजों को हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली। विधायक ने सीएचसी प्रभारी डा. रोहिताश से ओपीडी के बारे में जानकारी ली। वही चिकित्सक व स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर को भी देखा। मौके पर 3 डॉक्टर, 7 नर्सिगकर्मी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान विधायक को वार्ड में गंदगी देखने को मिली। बेड के गद्दों के नीचे तक गंदगी पाई गई। जिस पर उपस्थित मेल नर्स को विधायक ने बुलाकर फटकार लगाई।
इनको कारण बताओ नोटिसनिरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक रोहित सोनी, निश्चेतक डाॅ. दिलीप कुमावत व डॉ. लक्ष्मण सिंह सिंह, 4 एमएनजीवाय, 4 एमडीवाय भी अनुपस्थित मिले। इन्हें चिकित्सा अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इनका कहना- चिकित्सक बना बताए सीएचसी से गायब मिले हैं। सभी पर सीसी की कार्रवाई की जाएगी।