मिलने लगा हरा धनिया – सब्जी विक्रेता मथुरालाल सुमन ने बताया कि बैंगन, लौकी, खीरा, हरि मिर्च, अदरक आदि के दामों में कमी आई है। इसके अलावा हरा धनिया जिसके दाम 300 रुपए प्रति किलो से अधिक तक जा पहुंचे थे। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही हरा धनियां की आवक होने के बाद अन्य सब्जियों की खरीदारी पर कुछ मात्रा में धनिया मुफ्त में भी मिलने लगा है।
सब्जियों के दामों में इतनी आई गिरावट सब्जी 20 दिन पहले अब आलू 40 30 बैंगन 50 20 मूली 40 20 लौकी 40 25 प्याज 50 40 हरी मिर्च 60 50
अदरक 120 80 मटर 150 80 मैथी 80 30 पालक 80 30 खीरा 50 40