झालावाड़

धोखे से सरकारी जमीन बेची, कोर्ट स्टे भी नहीं मान रहे अधिकारियों की मिलीभगत से सवा करोड़ में बेच दिया

झालावाड़. शहर में कहीं सरकारी जमीन बेचकर कॉलोनी बसा दी गई तो कहीं अदालत के स्टे के बावजूद भूखण्ड काटकर बेचे जा रहे है। शहर में कई स्थानों पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। पिछले दिनों जिला प्रशासन और नगर परिषद ने एक दर्जन अवैध निर्माण चिन्हित किए, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई ठंडे बस्ते में […]

झालावाड़Nov 15, 2024 / 12:11 pm

harisingh gurjar

झालावाड़. शहर में कहीं सरकारी जमीन बेचकर कॉलोनी बसा दी गई तो कहीं अदालत के स्टे के बावजूद भूखण्ड काटकर बेचे जा रहे है। शहर में कई स्थानों पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। पिछले दिनों जिला प्रशासन और नगर परिषद ने एक दर्जन अवैध निर्माण चिन्हित किए, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। शहर में अधिकारियों की मिलीभगत से एक कॉलोनाइजर ने नगर परिषद की सरकारी जमीन को धोखाधड़ी कर सवा करोड़ में बेच दिया।
शहर में ऐसे कई भूखण्ड है, जिन्हें तीन-तीन व्यक्तियों को बेच दिए। शहर में गत दिनों भूखण्डों पर अवैध निर्माण और बेचान को लेकर लगातार शिकायतें मिलने पर कुछ समय पहले तत्कालीन जिला कलक्टर ने शहर का दौरा किया था और नगर परिषद को अवैध निर्माण चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। तत्कालीन जिला कलक्टर डा. भारती दीक्षित ने चौधरी विहार कॉलोनी के भूखण्डों को सीज किया था। करीब 13 अवैध निर्माण चिन्हित किए थे। उनके स्थानान्तरण के बाद यहां वापिस निर्माण कार्य शुरू हो गए। यहां जमीन पर विवाद के चलते राजस्व मंडल ने स्टे जारी किया था। इस सम्बन्ध में पक्षकार चंद्रजीत सिंह ने जिला कलक्टर को शिकायत की है कि इस जमीन पर स्टे होने के बावजूद यहां भूखण्ड काटकर बेचे जा रहे है। जिला प्रशासन ने एसीबी कार्यालय के पास एक कॉलोनी को भी सीज किया था। उसके बाद भी यहां भूखण्डों की बिक्री जारी है।
अवैध कॉलोनियों की जानकारी नहीं

शहर में अवैध कॉलोनियों के बारे में जानकारी नहीं होने से लोग उनमें भूखण्ड खरीद रहे है। बाद में इस बारे में जानकारी मिलने पर खुद को ठगा महसूस करते है। खंडिया तालाब के आसपास बड़ी संख्या में लोगों ने भूखण्ड खरीद लिए है। अब तक नगर परिषद के अधिकारी इससे अनजान है।

कोतवाली में दर्ज है मामला

शहर के खानपुर रोड पर राठौर छात्रावास के पास नगर परिषद की जमीन को धोखाधड़ी कर सवा करोड़ में बेचने का मामला थाने में दर्ज हुआ हैं। पीड़ित बृजराज गोचर की ओर से पेश इस्तगासे पर अदालत ने पुलिस को मामला दर्जकर जांच का आदेश दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चौधरी विहार कॉलोनी की विवादित जमीन पर रिसीवर नियुक्त किया गया है। शहर में अन्य जगह भी अवैध निर्माण हो रहे तो उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हटाए जाएंगे। नगर परिषद की जमीन अगर कोई बेच रहा है तो उसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे।
नरेन्द्र कुमार मीणा, तहसीलदार

अगर स्टे के बाद भी चौधरी विहार में निर्माण कार्य चल रहा है, इसको दिखवाकर कार्रवाई करेंगे। शहर में कहीं भी अवैध निर्माण हो रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अजयसिंह राठौड़, जिला कलक्टर झालावाड़

जिलेभर में मनाया बाल दिवस, प्रतिभाओं को नवाजा ्

झालावाड़.जिलेभर में गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर सरकारी स्कूलो में बाल समारोह आयोजित किए गए। इस मौके पर कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता, निबंध व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यालय में विविध गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। स्कूलों के संस्थाप्रधानों ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया। जिले में गुरुवार को झालावाड़, झालरापाटन, भवानीमंडी, खानपुर, बकानी, अकलेरा, डग, चौमहला, सुनेल, पिड़ावा, रायपुर, असनावर सहित जिलेभर में बाल दिवस मनाया गया।

उपखंड अधिकारी के साथ मारपीट मामले में राजस्व सेवा परिषद ने की कार्रवाई की मांग

þ

झालावाड़.उपचुनाव में मालपुरा में उपखंड अधिकारी को थप्पड़ मारने के विरोध में राजस्व सेवा परिषद ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि मालपुरा उपखंड अधिकारी को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने बूथ पर घुसकर निमयों का उल्लंघन किया और उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ मार दी। और चुनाव प्रक्रिया को बाधित किया।राजस्व सेवा परिषद ने कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए गुरुवार से पैन डाउन करने का निर्णय लिया। ज्ञापन देने वालों में झालरापाटन तहसीलदार नरेन्द्र कुमार मीणा, तहसीलदार गणेश शर्मा, गजेन्द्र शर्मा सहित कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष सरिता शर्मा, पटवार संघ जिलाध्यक्ष बालमुकंद मालव आदि ने कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार व अन्य अधिकारियों द्वारा पैन डाउन करने से राजस्व संबंधी काम से आए लोग गुरुवार को परेशान होते नजर आए।

Hindi News / Jhalawar / धोखे से सरकारी जमीन बेची, कोर्ट स्टे भी नहीं मान रहे अधिकारियों की मिलीभगत से सवा करोड़ में बेच दिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.