घायल दोनों महिलाओ को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया। हादसे से गुस्साए लोगों ने पराली से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को आग लगा दी। घायल लोढ़ा खेड़ा निवासी रमेश चंद एरवाल (43) ने बताया कि पाटलिया से लोढ़ा खेड़ा आते समय नहार्डी से बावड़ी खेड़ा मार्ग पर सामने से रही बाइक के टकराने के बाद गिर गए। इस दौरान पीछे से रहे ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया।
सहायक थाना प्रभारी बृजराज सिंह ने बताया कि मौके से घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से बकानी चिकित्सालय लेकर आए है जहां पर चेतना (3) पुत्री राम बाबू निवासी बारां को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गुड्डी बाई (38) पत्नी रमेश चंद व टीना (25) पत्नी राम बाबू को गम्भीर घायल अवस्था में झालावाड रेफर कर दिया। रमेश चंद का बकानी अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की जांच की जा रही है।