क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिराम चौधरी ने बताया की किशनगंज रेंज क्षेत्र के वन खंड गुमानपूरा मिसाई के पास अतिक्रमियों द्वारा वन भूमि पर अवैध रूप से पत्थर का कोट कर सरसों और चना की फसल की बुवाई की जानकारी मिली थी। जांच के बाद शनिवार को कार्यवाही कर 40 बीघा सरसों को हकाई कर और 10 बीघा चने की फसल को दवा का छिड़काव कर नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान सरसों की फसल को दो ट्रैक्टरों की मदद से और चने की फसल में स्प्रे मशीन से स्प्रे करवाकर नष्ट किया।
यह भी पढ़ें