झालावाड़

एक्शन मोड में वन विभाग, इस बार निशाने पर रही 50 बीघा पर बोई सरसों-चने की फसल, जानिए क्यों

नई सरकार बनने के साथ ही वन विभाग की अतिक्रमण, अवैध खनन के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। रेंजर हरिराम चौधरी की अगुवाई में वन कर्मियों ने मिसाई गांव में करीब 50 बीघा वन क्षेत्र में दबंग अतिक्रमियों की ओर से वन भूमि पर कब्जा कर बोई गई सरसों और चने की फसल को ट्रैक्टर से हकाई के साथ दवाइयां छिड़ककर नष्ट कर दिया।

झालावाड़Jan 27, 2024 / 09:15 pm

Rakesh Mishra

नई सरकार बनने के साथ ही वन विभाग की अतिक्रमण, अवैध खनन के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। रेंजर हरिराम चौधरी की अगुवाई में वन कर्मियों ने मिसाई गांव में करीब 50 बीघा वन क्षेत्र में दबंग अतिक्रमियों की ओर से वन भूमि पर कब्जा कर बोई गई सरसों और चने की फसल को ट्रैक्टर से हकाई के साथ दवाइयां छिड़ककर नष्ट कर दिया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिराम चौधरी ने बताया की किशनगंज रेंज क्षेत्र के वन खंड गुमानपूरा मिसाई के पास अतिक्रमियों द्वारा वन भूमि पर अवैध रूप से पत्थर का कोट कर सरसों और चना की फसल की बुवाई की जानकारी मिली थी। जांच के बाद शनिवार को कार्यवाही कर 40 बीघा सरसों को हकाई कर और 10 बीघा चने की फसल को दवा का छिड़काव कर नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान सरसों की फसल को दो ट्रैक्टरों की मदद से और चने की फसल में स्प्रे मशीन से स्प्रे करवाकर नष्ट किया।
यह भी पढ़ें

जमीन के लिए छिड़ी जंग, भतीजे की हत्या, भाभी के तोड़े पैर

पत्थर के कोट को जेसीबी मशीन से हटाया गया। किशनगंज रेंज क्षेत्र में वन विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग लगातार अवैध खनन, अवैध बजरी स्टॉक, वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। कार्रवाई के दौरान किशनगंज थाना अधिकारी प्रेम बिहारी नागर, किशनगंज क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिराम चौधरी, वनपाल भगवान सिंह चौधरी, सहायक वनपाल पवन सहरिया, विनोद कुमार सहरिया, दीनदयाल सहरिया, राधेश्याम सहरिया मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाते समय इसका अवश्य ध्यान रखें, नहीं तो चालान के लिए तैयार रहें

Hindi News / Jhalawar / एक्शन मोड में वन विभाग, इस बार निशाने पर रही 50 बीघा पर बोई सरसों-चने की फसल, जानिए क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.