झालावाड़

फर्जी अंक तालिका लगाने पर आसलपुर सरपंच अयोग्य घोषित

3 माह में चुनाव कराने के निर्देश

झालावाड़Sep 30, 2016 / 08:26 pm

shailendra tiwari

भालता.(झालावाड़) अकलेरा पंचायत समिति की आसलपुर ग्राम पंचायत की सरपंच सुनीताबाई गुर्जर के चुनाव को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार वर्मा ने अयोग्य व शून्य घोषित कर 3 माह में दुबारा चुनाव कराने का निर्णय सुनाया है।
मामले में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता गजोत्तम राज जैन ने बताया की आसलपुर ग्राम पंचायत के झीकडिय़ा गांव की सुनीताबाई गुर्जर ने कोटा के एक निजी स्कूल से आठवीं पास कक्षा की फर्जी अंक तालिका लगाई थी। 
वो 23 जनवरी 2015 को सरपंच चुनाव में निर्वाचित हुई थी। पराजित प्रत्याक्षी गुणांकिता ने न्यायालय में सुनीताबाई के खिलाफ फर्जी दस्तावेज से चुनाव लडऩे की याचिका लगाई थी।

Hindi News / Jhalawar / फर्जी अंक तालिका लगाने पर आसलपुर सरपंच अयोग्य घोषित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.