15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

शिक्षा मंत्री ने झालावाड़ में की प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान की शुरुआत

सुनेल. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को कनवाड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को किताबें धारा प्रवाह से पढऩा सिखाने के लिए प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान शुरू किया गया है। आगामी दो अक्टूबर तक चलने वाले […]

Google source verification

सुनेल. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को कनवाड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के बच्चों को किताबें धारा प्रवाह से पढऩा सिखाने के लिए प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान शुरू किया गया है। आगामी दो अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत ६५ हजार स्कूलों के करीब 80 लाख बच्चों को किताबों की रीडिंग करवाई जाएगी। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा।

शिक्षामंत्री ने कहा कि वर्तमान में स्कूलों में शिक्षा का स्तर तो बढ़ा ही है, बच्चों को अच्छे संस्कार और ज्ञान का बोध भी करवाया जा रहा है। शिक्षक बच्चों को व्याकरण का सही ज्ञान दें ताकि उन्हें धारा प्रवाह पढ़ाई करने में सहायता मिल सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह ऐसा नवाचार है, जिसका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देखने को मिलेंगे। इस अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। स्थानीय भाषा में कविता एवं कहानी सुनाने के साथ निपुण मेले भी होंगे।

कार्यक्रम के तहत स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की उपायुक्त ओम प्रभा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक दुबे, उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी [प्रारंभिक] हंसराज मीणा समेत कई अधिकारियों ने विचार रखे।

यह है अभियान का उद्देश्य

इस अभियान के मुख्य उद्देश्य कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थीयों में पठन कौशल का विकास करना, पठन कौशल के माध्यम से अवधारणाओं पर समझ विकसित करना है। इसके साथ ही पठन कौशल, प्रवाहशीलता एवं अवधारणाओं की समझ के लिए प्रेरक एवं अनुकूल वातावरण का निर्माण करना तथा उपलब्ध पुस्तकों और संसाधनों के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित करना है। पठन अभ्यास के नियमित अवसर उपलब्ध करना तथा स्थानीय भाषा में रोचक कहानियां, गीत.कविता इत्यादि को कक्षा.कक्षीय गतिविधियों में शामिल करने के अवसर प्रदान करना है।

निपुण मेले आयोजित होंगे

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के उपनिदेशक नादान सिंह गुर्जर ने कहा कि इस अभियान के तहत पुस्तकालय दिवस एवं हिन्दी दिवस मनाए जाएंगे। स्कूलों में कविता व कहानी सुनाने की गतिविधियां, डिजिटल आईसीटी आधारित कहानी, कविता पढऩे के दिवसए समुदाय में स्थानीय भाषा में गायन दिवस तथा समुदाय के साथ निपुण मेले का आयोजन किया जाएगा।

मोबाइल लाइब्रेरी वेन को दिखाई हरी झंडी

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने मोबाइल लाइब्रेरी वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने धारा प्रवाह में किताब पढ़कर सुनाई।