अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी लोग आक्रोशित होकर महिला की पिटाई कर उसे थाने ले जाने लगे। तभी पूर्व सरपंच गंगाराम नागर ने ग्रामीणों को रोककर महिला के मानसिक विक्षिप्त होने की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि महिला दिमागी रूप से कमजोर है और पेट की भूख के खातिर दिनभर घूमती है। जब लोगों को सच्चाई का पता चला तो उन्हें पछतावा भी हुआ।
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने अफवाहों के प्रति लोगों से सतर्क रहने का आह्वान किया। अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने अफवाहों के प्रति लोगों से सतर्क रहने का आह्वान किया। अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
इधर, 15 किलो डोडा चूरा बरामद, दो गिरफ्तार अकलेरा. नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने डूंगरगांव घाटी के पुराने नेशनल हाइवे से दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो डोडा चूरा बरामद किया। पुलिस निरीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि उपाधीक्षक जसवीर मीना के निर्देशन में नाकेबन्दी के दौरान डूंगर गांव घाटी के पास स्थित पुराने हाइवे पर शक होने पर आरोपी बल्लाराम जाट (20) निवासी जाखड़ो का बास खातियासनी जिला जोधपुर एवं जितेंद्र बिश्नोई (25) निवासी हलवा का बास खोखरिया जोधपुर को तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। कार्रवाई में प्रेम सिंह, हनुमान कमल सिंह, पवन कुमार मीणा ने सहयोग किया। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )