70 से अधिक किसानों के टोकन होने से समर्थन मूल्य पर दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियां पहुंची। यहां समिति के कर्मचारियों ने सोयाबीन में नमी अधिक बताकर तोलने से इनकार कर दिया। इससे किसानों में रोष व्याप्त हो गया। करीब 11 बजे किसानों ने मंडी के मुख्य द्वार पर सोयाबीन से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े कर जाम लगा दिया। इससे मंडी के बाहर व भीतर सभी वाहन फंस गए।
खानपुर कृषि उपज मंडी में क्रय विक्रय सहकारी समिति के सरकारी कांटों पर सोमवार को जिंस का तोल नहीं करने के विरोध में किसानों ने मंडी में जाम लगा दिया। साथ ही तौल शुरू नहीं होने तक अपनी मांगों पर अड़े रहे।
जानकारी के अनुसार सोमवार को 70 से अधिक किसानों के टोकन होने से समर्थन मूल्य पर दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियां पहुंची। यहां समिति के कर्मचारियों ने सोयाबीन में नमी अधिक बताकर तोलने से इनकार कर दिया। इससे किसानों में रोष व्याप्त हो गया। करीब 11 बजे किसानों ने मंडी के मुख्य द्वार पर सोयाबीन से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े कर जाम लगा दिया। इससे मंडी के बाहर व भीतर सभी वाहन फंस गए। सूचना मिलने पर पूर्व मंडी चेयरमैन मोतीलाल नागर, शिवराजसिंह गुर्जर व तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह चौहान पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे। इन्होंने किसानों से वार्ता की लेकिन वे जिन्स का तोल कराने की मांग पर अड़े रहे।
क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रबन्धक अखिलेश वैष्णव ने बताया कि उनके द्वारा खरीदी गई सोयाबीन को वेयरहाउस में नमी अधिक बताकर जमा करने से इनकार किया जा रहा है। जमा करने पर अनधिकृत कटौती करने को कहा जा रहा है। ऐसे में इस कटौती को वे कहां से जमा करे। मंडी में खरीद के दौरान आद्रता मीटर में बताई जाने वाली 9 प्रतिशत तक की नमी वेयरहाउस में जाने पर 18 प्रतिशत बताकर कटौती करने का दबाव बनाया जा रहा है।
सेम्पल लेकर पास कर दिए
समिति के पास मण्डी में वर्तमान में 6 हजार से अधिक सोयाबीन के कट्टो का स्टॉक रखा हुआ है। इस पर तहसीलदार ने डूण्डी वेयरहाउस के मैनेजर एसएन मीणा को मंडी में बुलाया और वार्ता कर किसानों की जिंस का तोल करने के निर्देश दिए। इसके बाद मैनेजर ने किसानों की खड़ी ट्रॉलियों में सेम्पल लेकर पास कर दिए।पहले कचरा बताया, अब नमी
किसानों का कहना है कि पहले जिन्स में अपशिष्ट पदार्थ और कचरा बताकर उनके सैंपल फेल किए जा रहे थे और अब किसान सोयाबीन की ग्रेडिंग कर ला रहे हैं तो नमी अधिक बताकर उन्हें गुमराह कर सैंपल फेल किए जा रहे हैं।70 से अधिक किसानों के टोकन
सोमवार को यहां 70 से अधिक किसानों के टोकन की करीब 2500 क्विंटल सोयाबीन की खरीद की जानी थी। समिति द्वारा यहां 15 जनवरी तक ही सोयाबीन की खरीद की जानी है। ऐसे में खुली नीलामी व समर्थन मूल्य पर भावों में अन्तर अधिक होने से किसान मण्डी के बजाय सरकारी खरीद केन्द्र पर सोयाबीन का तोल कराने में रूचि ले रहे हैं। अब तक 2605 टोकन काटकर 1905 किसानों को मैसेज जारी किए गए। 995 टोकन का 24 हजार 691 क्विंटल तोल किया जा चुका है। इसका 13.54 करोड़ का भुगतान किसानों के खातों में डाला जा चुका है। समिति द्वारा 15 जनवरी तक ही सरकारी खरीद की जाएगी।
अखिलेश वैष्णव, प्रबंधक, क्रय विक्रय सहकारी समिति