झालावाड़

Jhalawar News: खेलते समय जहरीले कीड़े के काटने से इकलौते पुत्र की मौत, पसरा मातम

एक बालक की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। मृतक आदित्य (7) को घर के पीछे बाड़े में खेलते समय अज्ञात जहरीले कीड़े ने काट लिया।

झालावाड़Nov 27, 2024 / 04:44 pm

Suman Saurabh

मृतक आदित्य

झालावाड़। खानपुर उपखंड क्षेत्र के बैसार गांव निवासी एक बालक की सोमवार रात को जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई।बैसार निवासी वार्ड पंच रामभरोस मेघवाल ने बताया कि उसके भतीजे आदित्य (7) पुत्र हेमराज को सोमवार शाम 6 बजे करीब घर के पीछे बाड़े में खेलते समय अज्ञात जहरीले कीड़े ने काट लिया।
घबराहट व बेचैनी होने पर परिजन उसे खानपुर चिकित्सालय लाए यहां कार्यवाहक चिकित्सा प्रभारी डॉ. नरेन्द्र स्वामी ने प्राथमिक उपचार के लिए उसे वार्ड में भर्ती कर लिया लेकिन कुछ देर बार शरीर में सूजन आने पर उसे झालावाड़ रेफर कर दिया लेकिन 108 एंबुलेंस से झालावाड़ पहुंचने से पहले ही बालक ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक उसके पिता का इकलौता पुत्र था तथा गांव के ही सरकारी स्कूल में प्रथम कक्षा का छात्र था।

परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

परिजनों ने 108 एबुलेंस के स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वार्ड पंच रामभरोस ने बताया कि खानपुर से झालावाड़ रेफर करने के दौरान एबुलेंस में बीच रास्ते में चालक व मेल नर्स आपस में बातें करते रहे तथा बालक की तबियत की भी जानकारी नहीं ली गई। उसके ऑक्सीजन नहीं लगाने से बीच रास्ते में ही मौत हो गई। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ. नरेन्द्र स्वामी ने बताया कि 108 एबुलेंस के स्टॉफ को विशेष ट्रेनिंग देकर पाबन्द किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

कुएं में गिरने से विवाहिता की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar News: खेलते समय जहरीले कीड़े के काटने से इकलौते पुत्र की मौत, पसरा मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.