झालावाड़

परवान चढ़ने लगा चंद्रभागा कार्तिक मेला, खरीदारी के साथ झूले और खाने का ले सकते हैं आनंद

Jhalrapatan Jhalawar: दुकानदारों ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ ही उनके यहां ग्राहकी जोर पकड़ती है। इस बार मेले की शुरुआत के साथ ही सर्दी की भी शुरुआत होने से शुरू से ही मेला जोर पकड़ने लगा है।

झालावाड़Nov 20, 2024 / 02:19 pm

Akshita Deora

Chandrabhaga Fair 2024: चंद्रभागा कार्तिक मेला अब परवान चढ़ने लगा है। मेले में अधिकांश दुकानें सज गई है। जिन पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। मेले के सभी बाजार में दिन के समय खासी भीड़ बनी हुई है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद यह मेला व्यापारिक स्तर पर शुरू हुआ है। जिससे यहां पर अब रौनक दिखाई देने लगी है। मेले में अब लोग आने शुरू हो गए हैं। खाने पीने के साथ-साथ खरीदारी का भी जमकर लुत उठा रहे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ ऊनी कपड़ा बाजार में है। सर्दी तेज होने के साथ ही गर्म कपड़ों की मांग निकल आई है। जिससे इस बाजार में हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है। दुकानदारों ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ ही उनके यहां ग्राहकी जोर पकड़ती है। इस बार मेले की शुरुआत के साथ ही सर्दी की भी शुरुआत होने से शुरू से ही मेला जोर पकड़ने लगा है।
फूड कोर्ट में पाव भाजी, कचोरी, समोसे, काला जामुन, गरम जलेबी, गोभी के पकोड़े, सॉटी की दुकानों पर अच्छी भीड़ लग रही है। चूड़ी व श्रृंगार बाजार में भी महिलाओं की भीड़ लगी हुई है। मेले में आने वाले दर्शक मनोरंजन के साधनों का भी भरपूर आनंद ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस कॉलेज में चाकूबाजी, छात्रा को गलत इशारा करना पड़ा भारी, मच गई अफरा-तफरी

Hindi News / Jhalawar / परवान चढ़ने लगा चंद्रभागा कार्तिक मेला, खरीदारी के साथ झूले और खाने का ले सकते हैं आनंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.