जिला पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी ने बताया कि 14 से 16 नवम्बर तक झालरापाटन कार्तिक मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में दूर दराज से भी लोग पहुंचेंगे। ऐसे में वे झालावाड़ के पर्यटक स्थलों को देख सकें।
देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क
इसके चलते पर्यटन विभाग की ओर से तीन दिन तक देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि झालावाड़ स्थित राजकीय पुरातत्व संग्रहालय और गागरोन दुर्ग सहित अन्य सभी पर्यटक स्थलों पर देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। इससे लोगों को भी पर्यटन स्थल घूमने का मौका मिल सकेगा। गौरतलब है कि गागरोन दुर्ग सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर घूमने जाने के लिए शुल्क लिया जाता है, जिसके कारण कई लोग नहीं जा पाते हैं। पर्यटन अधिकारी कुरैशी ने बताया कि चन्द्रभागा मेले में 14 नवम्बर को दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शोभायात्रा, शाम 5 बजकर 45 मिनट पर महाआरती और दीपदान, शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हाड़ौती के लोक कलाकारों द्वारा एक शाम हाड़ौती के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कई प्रतियोगिताएं होगी
वहीं 15 नवम्बर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर साइकिल रैली और विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम, 11 बजे से पशु प्रतियोगिताएं, दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक विभिन्न मूंछ, साफा बंधन, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, शाम 4 बजे झालावाड़ किसान शिरोमणी प्रतियोगिता, शाम 6 बजे रात्रिकालीन काइट एवं लेंटन फ्लाइंग और 7 बजकर 30 मिनट पर स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगीलो झालावाड़ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 16 नवम्बर को सुबह 9 बजे अन्तरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा पतंगबाजी, 10 बजे दिव्यांग बच्चों के लिए पतंग पर पेंटिंग प्रतियोगिता, 11 बजे पशु प्रतियोगिता और खेलकूद प्रतियोगिता रस्साकसी, म्यूजिकल चेयर, रूमाल झपट्टा प्रतियोगिताएं, 11 बजकर 30 मिनट पर झालावाड़ किचन क्वीन प्रतियोगिता, शाम 6 बजे रात्रिकालीन काइट एवं लेंटन फ्लाइंग और शाम साढ़े 7 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।