यह है एनएच का हाल शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप से खंडिया तक 232 मवेशी सड़कों पर डोल रहे थे। मामा-भांजा (प्रताप चौक) से रिलायंस पेट्रोल पम्प तक 17 जानवर रोड पर विचरण करते मिले। प्रताप चौक पर करीब 14 मवेशी, एसआरजी चिकित्सालय से लेकर पशु चिकित्सालय तक 32 जानवर बीच रोड पर विचरण करते मिले। वहीं जिदंल मेडिकल से लेकर खंडिया तक 68 तथा खंडिया से लेकर संजीवनी अस्पताल तक 88 जानवर घूमते हुए पाए गए। निर्भयसिंह सर्किल पर करीब 13 जानवर मिले।
गढग़ेट से मंगलपुरा पत्रिका टीम सदस्य गढग़ेट से एबीबीजे बैंक होते हुए मंगलपुरा पहुंचा तो 94 पशु सड़कों पर जमे देखे गए। इनमें भीड़भाड़ वाले मंगलपुरा टेक से स्टूडेंट बुक डिपो तक 15, डिपो से अग्रवाल सेवा सदन तक 14 मवेशी सड़कें पर जमे मिले।
संजय कॉलोनी से प्रताप चौक: इधर, पत्रिका टीम सदस्य जब चंदा महाराज की पुलिया, फोरेस्ट ऑफिस से प्रतापचौक तक पहुचा तो 27 जानवर खुले रूप से सड़क पर घूमते हुए मिले।