Read:चाय पीने के लिए ट्यूब के सहारे नदी में उतरा युवक बहा, ग्रामीणों ने बचाया इधर, भीलवाड़ा शहर में दोपहर के वक्त मामूली बूंदाबांदी को छोड़कर दिनभर मौसम सूखा रहा। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर होते-होते बादल छंटना शुरु हुए तो हल्की धूप खिली। एेसे में एक बार फिर से मौसम में उमस महसूस हुई। लोगों ने सीलन खत्म करने के लिए कपड़ों व बिस्तरों को धूप में रखा। अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में रौनक देखने को मिली। बादलों व बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है। रात्रि के वक्त लोग चद्दर ओढ रहे हैं वहीं सुबह पंखें आदि कही जरुरत महसूस नहीं होती। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री व न्यूनतम 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Read:पत्नी पर चाकू से किए सात वार जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम पांच बजे तक बीते चौबीस घंटों के दौरान सर्वाधिक बारिश जिले के शाहपुरा में 36 मिलीमीटर यानी करीब डेढ इंच दर्ज की गई। इसी प्रकार सहाड़ा में 19, फूलियाकलां में नौ, बिजौलियां में सात व माण्डलगढ में चार मिमी बारिश दर्ज की गई।
यात्रियों ने ली राहत की सांस बीते दिनों हुई बारिश की वजह से त्रिवेणी पुलिया पर चादर चलने लगी थी। एेसे में भीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ा। करीब पांच दिन तक बंद रहा मार्ग शुक्रवार दोपहर खुल गया और आवागमन सुचारू हुआ। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।
मेजा बांध में जलस्तर बढा मेजा बांध के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जलस्तर 28.1 फीट को छू रहा था। वहीं जिले के गोवटा, गुवारड़ी, पचानपुरा व नवलपुरा बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं।