scriptगुटखा खाने के दौरान ड्रायवर ने कराया एक्सीडेंट, अनियंत्रित होकर बस पलटी, 6 घायल | bus accident in chittorgarh, 6 injured: Negligent driver: road acciden | Patrika News
झालावाड़

गुटखा खाने के दौरान ड्रायवर ने कराया एक्सीडेंट, अनियंत्रित होकर बस पलटी, 6 घायल

घायल सोहनबाई जाट निवासी ढूंढिया ने बताया कि बस चालक गुटखा खा रहा था इस दौरान बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। अन्य घायलों में आकोला निवासी काली बाई माली व विमला माली को ज्यादा चोट लगने उनके परिवार जन उदयपुर ले गए। घायलों को उनके परिवारजन अपने निजी वाहनों से भी उपचार के लिए ले गए। कई सवारियों के मामूली चोट आई और वह अपने स्तर पर प्राथमिक उपचार लेकर घर चले गए।
 

झालावाड़Aug 18, 2019 / 02:06 am

abdul bari

accident

गुटखा खाने के दौरान ड्रायवर ने कराया एक्सीडेंट, अनियंत्रित होकर बस पलटी, 6 घायल

चित्तोड़गढ़/झालावाड़
फतहनगर से भींडर जा रही एक निजी मिनी बस शनिवार शाम को चालक की लापरवाही के चलते अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी व पलट गई। घटना में तीन महिलाओं समेत करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं। फतहनगर से भींडर जा रही मिनी बस में शनिवार शाम को आकोला से सवारियां बैठी थी। आकोला से रवाना होकर बस ताणा से आगे वल्लभनगर थाना क्षेत्र के पापडिय़ा पुलिया के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी।
हादसे के समय इलाके में मची चीख-पुकार

घटना के दौरान बस में करीब 20 से 25 सवारियां मौजूद थीं, इसमें से करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं। हादसे के समय इलाके में चीख-पुकार मच गई। घायलों में से 3 महिलाओं को 108 एम्बुलेंस के जरिए आकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इनमें से एक महिला की गंभीर हालत के मद्देनजर उसे उदयपुर ले जाया गया।

चालक गुटखा खा रहा था, इस दौरान हुआ हादसा…

घायल सोहनबाई जाट निवासी ढूंढिया ने बताया कि बस चालक गुटखा खा रहा था इस दौरान बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। अन्य घायलों में आकोला निवासी काली बाई माली व विमला माली को ज्यादा चोट लगने उनके परिवार जन उदयपुर ले गए। घायलों को उनके परिवारजन अपने निजी वाहनों से भी उपचार के लिए ले गए। कई सवारियों के मामूली चोट आई और वह अपने स्तर पर प्राथमिक उपचार लेकर घर चले गए।

Hindi News / Jhalawar / गुटखा खाने के दौरान ड्रायवर ने कराया एक्सीडेंट, अनियंत्रित होकर बस पलटी, 6 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो