हादसे के समय इलाके में मची चीख-पुकार घटना के दौरान बस में करीब 20 से 25 सवारियां मौजूद थीं, इसमें से करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं। हादसे के समय इलाके में चीख-पुकार मच गई। घायलों में से 3 महिलाओं को 108 एम्बुलेंस के जरिए आकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इनमें से एक महिला की गंभीर हालत के मद्देनजर उसे उदयपुर ले जाया गया।
चालक गुटखा खा रहा था, इस दौरान हुआ हादसा… घायल सोहनबाई जाट निवासी ढूंढिया ने बताया कि बस चालक गुटखा खा रहा था इस दौरान बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। अन्य घायलों में आकोला निवासी काली बाई माली व विमला माली को ज्यादा चोट लगने उनके परिवार जन उदयपुर ले गए। घायलों को उनके परिवारजन अपने निजी वाहनों से भी उपचार के लिए ले गए। कई सवारियों के मामूली चोट आई और वह अपने स्तर पर प्राथमिक उपचार लेकर घर चले गए।