इस तरह हुई घटना ( Jhalawar News ) जानकारी के मुताबिक सरोनिया गांव के शिव मंदिर में शिवरात्रि के पर्व पर यज्ञ किया जा रहा था। उसी दौरान मंदिर के पास पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में चार मासूम बच्चियों व एक महिला सहित कुल 9 जने घायल हो गए। घायलों में यज्ञ करवाने वाले पंडित भी शामिल हैं।
एंबुलेंस की मदद से पिड़ावा चिकित्सालय भेजा ( Bees Attack on People ) मधुमक्खियों के हमले से गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से पिड़ावा चिकित्सालय लाया गया। जहां सभी 9 जनों का उपचार किया गया।