scriptबाल गोपाल योजना से विद्यार्थियों के पोषण में होगा सुधार | Bal Gopal Yojana will improve the nutrition of students | Patrika News
झालावाड़

बाल गोपाल योजना से विद्यार्थियों के पोषण में होगा सुधार

– नि:शुल्क पौशाक का किया वितरण

झालावाड़Nov 29, 2022 / 08:44 pm

harisingh gurjar

 Bal Gopal Yojana will improve the nutrition of students

बाल गोपाल योजना से विद्यार्थियों के पोषण में होगा सुधार



झालावाड़.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बाल गोपाल एवं नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का मंगलवार को वीसी के माध्यम से शुभारम्भ किया। इसी क्रम में उक्त योजनाओं का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलक्टर डॉ.भारती दीक्षित की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू ब्लॉक में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बच्चों के पोषण को पूर्ण करने में मुख्यंमत्री द्वारा प्रारम्भ की गई बाल गोपाल योजना रोल मॉडल साबित होगी। यह सुनिश्चित करें कि पोषण और यूनिफार्म के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे। साथ ही मुख्यमंत्री के इस विजन को साकार करने में हरसंभव प्रयास करने को तत्पर रहे। योजना के तहत् सभी राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयोंए मदरसों और मान्यता प्राप्त विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पाउडर मिल्क से तैयार दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। विद्यालयों में पाउडर दूध की आपूर्ति को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड द्वारा की जाएगी।वितरण प्रार्थना सभा के बाद सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को दूध पिलाने से पूर्व अध्यापक और विद्यार्थियों के अभिभावक या स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य दूध की प्रारम्भिक जांच करेंगे। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बच्चों को 2 जोडी स्कूल यूनिफार्म और एक-एक गिलास दूध का वितरण किया।इस मौके परसीडीईओ उत्तरा मेहरा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई बाल गोपाल से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में वृद्धि होगी। जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मीणा ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एडीईआ अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक हंसराज मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए 15 ग्राम मिल्क पाउडर, 8.4 ग्राम चीनी वहीं 6 से 8 कक्षा तक के बच्चों के लिए 20 ग्राम मिल्क पाउडर,10.2 ग्राम चीनी का प्रावधान किया गया है। बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत जिले में 1744 विद्यालयों के 1 लाख 61 हजार 235 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। यूनिफार्म कक्षा 1 से 8 तक प्रत्येक विद्यार्थी को 2 जोडी पोशाकों की सिलाई के लिए 200 रूपए बैंक खाते में ट्रांसफर करने का प्रावधान है। संचालन कृष्ण गोपाल दुबे एवं आभा शर्मा ने किया।इस मौक परइ एडीएम राधेश्याम डेलू, एडीईओ हेमराज पारेता, सहायक निदेशक सत्येन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
रोड के पास खुला कुआ, हादसे का अंदेशा

झालावाड़ रायपुर से कुटकी रोड बनाया जा रहा है। लेकिन रोड के किनारे एक कुआ खुला होने से लोगों के असंतुलित होकर गिरने का अंदेशा बना हुआ है। कुए मालिक रत्तीराम ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर रोड पर नाला बनवान की मांग की। ज्ञापन में बताया कि संवदेक द्वारा अन्य जगह रोड के पास नाला बना दिया गया है। लेकिन उसके कुए के पास नहीं बनाने से कभी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने कुए के पास नाला बनाने की मांग की।

विकलांग दिवस पर होगी कई प्रतियोगिताएं


झालावाड़. विशेष योग्यजन कल्याण संघ की ओर से 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस पर जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन न्यू ब्लॉक स्कूल परिसर में किया जाएगा।जिसमें बच्चों सहित सभी वर्ग की कई प्रतियोगिताएं होगी।यह जानकारीसंघ के जिलाध्यक्ष केसरीलाल बैरवा ने दी।

Hindi News / Jhalawar / बाल गोपाल योजना से विद्यार्थियों के पोषण में होगा सुधार

ट्रेंडिंग वीडियो