झालावाड़

पत्नी तहसीलदार-पति उप रजिस्ट्रार, पांच जिलों में करोड़ों की सम्पत्ति

एसीबी ने झालरापाटन में महिला तहसीलदार और उनके पति सहकारिता विभाग में उप रजिस्ट्रार के झालावाड़ समेत तीन जिलों में स्थित ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की। एसीबी को पांच जिलों में करोड़ों रुपए की बेनामी सम्पत्ति मिली।

झालावाड़Apr 29, 2023 / 08:59 am

Akshita Deora

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/झालावाड़. एसीबी ने झालरापाटन में महिला तहसीलदार और उनके पति सहकारिता विभाग में उप रजिस्ट्रार के झालावाड़ समेत तीन जिलों में स्थित ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की। एसीबी को पांच जिलों में करोड़ों रुपए की बेनामी सम्पत्ति मिली। इनमें तीन आलीशान मकान, छह भूखण्ड, एक पुरानी हवेली और फार्म हाउस शामिल है। एसीबी ने दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपति का मामला दर्ज किया है। दोनों लम्बे समय से झालावाड़ में पदस्थापित थे। इसके चलते वे एसीबी के रडार पर थे।

 

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि झालावाड़ में सहकारी समितियां के उप रजिस्ट्रार राय सिंह मोजावत और झालरापाटन में पदस्थापित तहसीलदार उनकी पत्नी तहसीलदार अस्मिता सिंह के खिलाफ लम्बे समय से शिकायतें आ रही थी।

यह भी पढ़ें

बंदूक की सफाई कर रहा था पति, अचानक ट्रिगर दब गया, पत्नी दुर्गा कंवर को लगी गोली

फर्जी रजिस्ट्री का उठा था मामला
एसीबी के अनुसार झालरापाटन तहसील में भीलवाड़ा के एक व्यक्ति की कूट रचित तरीके से खेत की जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य व्यक्ति के नाम करने का मामला सामने आया था। इसमें झालरापाटन तहसीलदार अस्मिता सिंह की भूमिका संदिग्ध थी। जिला कलक्टर भारती दीक्षित ने 17 अप्रेल झालरापाटन तहसीलदार अस्मिता सिंह से दस्तावेजों के पंजीयन का अधिकार छीन लिया था।

 

मिली ये संपत्ति
– जयपुर, उदयपुर और झालावाड़ में तीन आवासीय मकान और छह भूखण्ड
– झालावाड़ शहर में फार्म हाउस
– कोटा में दरा के पास पुरानी हवेली आमझार पैलेस
– कुम्भलगढ़ में सवा छह बीघा जमीन मिली। रिश्तेदारों के नाम कई बेनामी सम्पत्तियों के मूल दस्तावेज बरामद हुए।
– तलाशी में 315 ग्राम सोने के आभूषण, 44 हजार रुपए नकद, बैंक में 12 लाख जमा राशि और दो लॉकर मिले हैं।

यह भी पढ़ें

महंगाई राहत शिविर में भिड़े कांग्रेस जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता, सोशल मीडिया पर Video Viral

भूमि रुपांतरण की फाइलें रोक रखी थी
सूत्रों ने बताया कि तहसीलदार ने तहसील में भूमि रुपांतरण और नामांतरण से सम्बंधी अनेक फ ाइलों को रोक रखा था। मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल होने से रजिस्ट्री से जुड़ी जानकारी नहीं मिल पाई। ऐसे में एसीबी ने रजिस्ट्रार कार्यालय को सीज कर दिया है।

Hindi News / Jhalawar / पत्नी तहसीलदार-पति उप रजिस्ट्रार, पांच जिलों में करोड़ों की सम्पत्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.