झालावाड़

शराब की दुकान पर फायरिंग के आरोपी सहित 6 लोग गिरफ्तार

झालावाड़. कोतवाली पुलिस ने गत दिनों बस स्टैंड पर एक शराब की दुकान पर फायरिंग के आरोपियों व अपराधियों को शरण देने वालों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि शहर में 1 नवंबर को बस स्टैंड स्थित एक शराब के ठेके पर चौथ वसूली को लेकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश […]

झालावाड़Nov 16, 2024 / 09:48 pm

jagdish paraliya

  • झालावाड़. कोतवाली पुलिस ने गत दिनों बस स्टैंड पर एक शराब की दुकान पर फायरिंग के आरोपियों व अपराधियों को शरण देने वालों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
झालावाड़. कोतवाली पुलिस ने गत दिनों बस स्टैंड पर एक शराब की दुकान पर फायरिंग के आरोपियों व अपराधियों को शरण देने वालों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि शहर में 1 नवंबर को बस स्टैंड स्थित एक शराब के ठेके पर चौथ वसूली को लेकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश गोलू मीणा, पवन उर्फ सीपी व उसके साथियों द्वारा सेल्समैन के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना कर फरार हो गए थे। इस पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।
बदमाशों ने बदला लेने की नियत से 11 नवंबर को बदमाश पवन उर्फ सीपी व अन्य शराब ठेके पर सैल्समेन को जान से मारने की नियत से फायरिंग कर फरार हो गए थे। इसके बाद से पुलिस लगातार पीछा कर रही थी।
कोतवाली टीम ने फायरिंग की घटना में हथियार उपलब्ध करवाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश अंकित व चेतन को मय 7 कारतूस के गिरफ्तार किया एवं फायरिंग की वारदात करने वाले मुख्य आरोपी 10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर पवन उर्फ सीपी को लगातार रैकी करते हुए कोटा शहर से शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
फरारी के दौरान शरण देने वाले गिरफ्तार-

बदमाशों को फरारी के लिए शरण देने वाले सहयोगी गोविन्द मीणा व अतुल मेरोठा व चौथ वसूली के लिए ठेके पर मारपीट करने वाले सुभाष मीणा को भी गिरफ्तार किया। घटना में काम में लिए हथियार व वाहनों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
ये है आरोपी-

पवन उर्फ सीपी निवासी खंडिया कॉलोनी, झालावाड़, अंकित बाल्मिकी बस स्टैंड, झालावाड़, चेतन सरसिया कुम्हार मोहल्ला,झालावाड़, गोविन्दउफगोविन्दा मीणा हाल बोरखेड़ा कोटा, अतुल मेरोठा मंडाना, सुभाष उर्फ पवन मीणा हाल खंडियाझालावाड़ को गिरफ्तार करने के लिए चार थानों की टीमें के साथ साइबर सेल व जिला स्पेशल टीम ने लगातार पीछा कर शुक्रवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व उप अधीक्षक हर्षराजसिंहखरेड़ा के सुपरविजन में कोतवाली सीआई के नेतृत्व में कोतवाली, सीओ कार्यालय, साइबर टीम, जिला स्पेशन व सदर थाना, रटलाई व बकानी थाने की टीमों ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
1 नवंबर को मारपीट व 11 नवंबर को फायरिंग की घटना में शामिल बदमाश गोलू मीणा को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसमें हथियार उपलब्ध करवाने व शरण देने वाले व अन्य तरह से वारदात में शामिल 14-15 लोग ओर है,उन्हे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सुभाष व अंकित के खिलाफ आम्र्स एक्ट का अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jhalawar / शराब की दुकान पर फायरिंग के आरोपी सहित 6 लोग गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.