झालावाड़

प्रदेश में खुलेंगे 499 पशु चिकित्सा उप केन्द्र, झालावाड़ की झोली में आए 19

सरकार ने बजट में की थी घोषणा : प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी

झालावाड़Dec 26, 2024 / 11:45 am

harisingh gurjar

झालावाड़. प्रदेश में जल्द ही 499 पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। झालावाड़ जिले में 19 केन्द्र खुलेंगे। इससे पशुपालक लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही 998 नवीन पदों का सृजन भी किया गया है। पशुपालन विभाग की ओर से पशुपालकों को पशुओं के उपचार के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत गत दिनों मोबाइल वैन का शुभारंभ किया गया था। पशुपालकों के लिए ट्रोल फ्री नम्बर भी जारी किया गया था। इसके साथ ही चिकित्सा तंत्र को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने बजट में प्रदेश में 499 नए पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने की घोषणा की थी। पशुपालन एवं गोपाल मंत्री जोराराम कुमावत ने इसके लिए हाल ही में निर्देश जारी किए। इसके तहत प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। ऐेसे में जल्द ही पशु उपकेन्द्र खुलने की उम्मीद है।

प्रदेश में यहां खोले गए उप केन्द्र

पशुपालन विभाग के उप सचिव संतोष खारोल की ओर से जारी सूची के अनुसार झालावाड़ जिले में 19, चित्तौडगढ़ में 22, बाड़मेर में 52, जोधपुर 31, जालोर के 34, उदयपुर के 27, पाली 49, बीकानेर 24, भरतपुर के 22, अजमेर में 20, भीलवाड़ा के 17, डूंगरपुर 15, जैसलमेर 13, करौली और प्रतापगढ़ के लिए 13 उप केंद्र खोले जाएंगे।

पंचायतों को लिखे पत्र

जिले की झालरापाटन, मनोहरथाना व डग विधानसभा क्षेत्रों के लिए 19 ग्राम पंचायतों के गांवों में पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा। इसके लिए पशुपालन विभाग ने ग्राम पंचायतों से जमीन आवंटन से पूर्व जमीन का चिन्हीकरण करने के लिए कहा है। जैसे ही जमीन का आवंटन होगा पशु चिकित्स उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भवन का निर्माण करवाया जाएगा।

इतनी पोस्ट स्वीकृत

जिले की मनोहरथाना, झालरापाटन, डग विधानसभा क्षेत्र में 19 पशु उपस्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे। इसके लिए एक केन्द्र पर एक एलएसए व एक पशु परिचर की नियुक्ति की जाएगी। ऐसे में आने वाले समय में पशु पालकों को अपने पशुओं का इलाज करवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

यहां खुलेंगे पशु केन्द्र

पंचायत समिति केन्द्र

अकलेरा लसुडियाशाह

मनोहरथाना बनेठ

मनोहरथाना कोलूखेड़ी

मनोहरथाना ठीकरिया

मनोहरथाना टोडरी मीरा

भवानीमंडी नाहरघट्टा

भवानीमंडी सिलेहगढ़

भवानीमंडी करावन

डग चाड़ा
डग कचनारा

सुनेल पेटभर

सुनेल शेरपुर

झालरापाटन गोविन्दपुरा

झालरापाटन गिरधरपुरा

झालरापाटन सालरिया

झालरापाटन पिपलोद

झालरापाटन झूमकी

झालरापाटन खानपुरिया

झालरापाटन बावड़ीखेडा

राजस्थान सरकार ने बजट में प्रदेश में 499 पशु उप स्थास्थ्य केन्द्र की घोषणा की थी, उसमें से झालावाड़ जिले के लिए 19 की घोषणा हुई थी। इनमें एक एलएसए व एक पशु परिचर लगाया जाएगा। बजट स्वीकृत हो चुका है। जमीन का आवंटन होते ही भवन का निर्माण करवाया जाएगा।

Hindi News / Jhalawar / प्रदेश में खुलेंगे 499 पशु चिकित्सा उप केन्द्र, झालावाड़ की झोली में आए 19

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.