भीमसागर. 45 करोड़ खर्च कर तीन साल पहले भीमसागर बांध की नहरों का जीर्णोद्धार किया गया था लेकिन यह बजट पानी में ही बह गया। भीमसागर. 45 करोड़ खर्च कर तीन साल पहले भीमसागर बांध की नहरों का जीर्णोद्धार किया गया था लेकिन यह बजट पानी में ही बह गया। हालत यह है कि कई जगह नहरों की दीवारें दरक गई तो कई जगह टाइल्स उखड़ गई। साथ ही माइनर व धोरों की हालत भी कुछ खास ठीक नहीं है। ऐसे में टूटी नहरों में जलप्रवाह के बाद किसानों को नहरी पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।जानकारी के अनुसार दाईं नहर में चेन 115 के समीप नहर की टाइल्स उखड़ने के साथ जगह-जगह अन्य जगहों पर नहर की साइडों पर टाइल्स उखड़ गई, माइनर टूट चुके। किसान मुकेश नागर, हंसराज, लटूरलाल ने बताया कि घटिया निर्माण की वजह अब नहर की टाइल्स गिर रही है। किसानों के खेतों में रिसाव होकर जलभराव की परेशानी आती है। 130 दिन मिलेगा पानी भीमसागर बांध की नहरों में जलप्रवाह को लेकर सोमवार को खानपुर एसडीएम रजत विजयवर्गीय की अध्यक्षता में नहरी संगम समिति अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 नवम्बर सुबह 8 बजे नहरों में जलप्रवाह शुरू किया जाएगा। भीमसागर बांध में पर्याप्त पानी होने इस बार भी किसानों को करीब 130 दिनों से ज्यादा पानी मिलेगा। नहरों में 3 नवम्बर सुबह 8 बजे से जलप्रवाह शुरू करवा दिया जाएगा। किसानों ने कुछ समस्याएं बताई हैं जिनका समाधान करेंगे। नहर में उखड़ी टाइल्स को लेकर ठेकेदार को अवगत करवाया है। जल्द सीसी करवाने कोशिश करेंगे। बाबूलाल गहलोत एक्सईएन जल संसाधन विभाग झालावाड़