थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि नारायणखेड़ा मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पीली कोठी के समीप एक कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में तीन जने सवार थे। तलाशी में तीन सूटकेस व एक बैग से 32 किलो 540 ग्राम डोडा चुरा बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले शामगढ़ थाना क्षेत्र के मकडावन गांव निवासी विरेन्द्रसिंह, शामगढ़ थाना क्षेत्र के आलमगढ निवासी सूरज ढोली व आलमगढ निवासी राहुल ढोली के रूप में की। डिप्टी प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जोधपुर देने जा रहे थे