झालावाड़

11केवी विद्युत लाइन का तार टूटा, उठती रही लपटें

पनवाड़. कस्बे में देवली-अरनिया स्टेट हाइवे पर शिवाजी चौराहे के पास रविवार रात करीब एक बजे अचानक 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट गया। इससे लपटें उठती रहीं और धमाके की आवाज होती रही। इससे गहरी नींद में सोए लोग उठ गए और अनहोनी की आशंका में मकानों की छतों पर चले गए। हालांकि […]

झालावाड़Nov 05, 2024 / 10:28 pm

jagdish paraliya

  • पनवाड़. कस्बे में देवली-अरनिया स्टेट हाइवे पर शिवाजी चौराहे के पास रविवार रात करीब एक बजे अचानक 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट गया। इससे लपटें उठती रहीं और धमाके की आवाज होती रही। इससे गहरी नींद में सोए लोग उठ गए और अनहोनी की आशंका में मकानों की छतों पर चले गए। हालांकि लोगों की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
पनवाड़. कस्बे में देवली-अरनिया स्टेट हाइवे पर शिवाजी चौराहे के पास रविवार रात करीब एक बजे अचानक 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट गया। इससे लपटें उठती रहीं और धमाके की आवाज होती रही। इससे गहरी नींद में सोए लोग उठ गए और अनहोनी की आशंका में मकानों की छतों पर चले गए। हालांकि लोगों की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
भुवनेश नागर, सत्यनारायण नागर, सोनू सोनी सहित कई लोगों ने बताया कि ट्रिपिंग के बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई तो गोल बड़ी के रास्ते पर चंदू घाटीया के मकान के पास 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट गया। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक तार से आग की लपटें उठती रही। धमाके की आवाज के साथ ही लोगों की नींद खुली दहशत के मारे मकानों की छतों पर चले गए। गनीमत रही कि आसपास के मकानों में करंट नहीं फैला नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में सत्यनारायण नागर ने जीएसएस पर जाकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई।
रात भर गुल रही बिजली

Hindi News / Jhalawar / 11केवी विद्युत लाइन का तार टूटा, उठती रही लपटें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.