भुवनेश नागर, सत्यनारायण नागर, सोनू सोनी सहित कई लोगों ने बताया कि ट्रिपिंग के बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई तो गोल बड़ी के रास्ते पर चंदू घाटीया के मकान के पास 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट गया। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक तार से आग की लपटें उठती रही। धमाके की आवाज के साथ ही लोगों की नींद खुली दहशत के मारे मकानों की छतों पर चले गए। गनीमत रही कि आसपास के मकानों में करंट नहीं फैला नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में सत्यनारायण नागर ने जीएसएस पर जाकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई।
रात भर गुल रही बिजली