जिले के प्रसिद्ध चन्द्रभागा मेले में जाने वाले लोगों को उल्टी-दस्त होने के बाद इसका पता लगाने के लिए चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। चिकित्सा विभाग ने बीमारी का पता लगाने के लिए पूरे जिले में 409 टीमों का गठन किया है। जो शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर उल्टी-दस्त की वजह तलाशेगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज से जुड़े एसआरजी चिकित्सालय व जनाना चिकित्सालय में उल्टी-दस्त से पीडि़त अभी तक करीब 118 मरीज भर्ती हो चुके हैं
झालावाड़•Nov 30, 2023 / 08:21 pm•
harisingh gurjar
Hindi News / Videos / Jhalawar / जिले में उल्टी-दस्त के 118 मरीज, पता लगाने के लिए 409 टीमों का गठन