16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब रायपुरिया के रसोड़ी में कपास के खेत में मिली लावारिस नवजात

पेटलावद में लगातार दूसरे दिन भी मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया

less than 1 minute read
Google source verification

झाबुआ

image

Binod Singh

Feb 12, 2023

अब रायपुरिया के रसोड़ी में कपास के खेत में मिली लावारिस नवजात

अब रायपुरिया के रसोड़ी में कपास के खेत में मिली लावारिस नवजात


झाबुआ. पेटलावद के रायपुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रसोड़ी में एक नवजात बालिका को उसकी मां ने कपास के खेत में रख दिया। नवजात कई घंटों तक तड़पता रहा। जब रोने की आवाज आई तो लोगों ने जाकर देखा। आसपास के लोगों को पता चला तो लोगों ने इसकी जानकारी रायपुरिया पुलिस को दी। कुछ ही देर में रायपुरिया पुलिस ने नवजात का रेस्क्यू कर उसे पेटलावद अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।
कई बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस:
पेटलावद ब्लॉक में लगातार दो दिनों से ऐसे 2 मामले सामने आए हैं, दोनों ही मामले इंसानियत को शर्मसार करने वाले हैं। जहां मां ने नवजात को मरने के लिए छोड़ दिया। ये घटनाएं समाज की व्यवस्थाओं पर भी कई सवाल खड़े कर रही हैं। शुक्रवार को बामनिया में नाली केकिनारे 6 माह के भ्रूण को कुत्ते नोच रहे थे, बामनिया में 6 माह के भ्रूण को मां के गर्भाशय से निकालने के लिए चिकित्सक की मदद ली गई होगी , क्या पुलिस की जांच में इस ङ्क्षबदु को शामिल किया गया है, इधर, रायपुरिया के रसोडी में 9 माह गर्भ में रखने के बाद मां ने बेटी को मरने के लिए कपास के खेत में छोड़ दिया।