वार्ड 17 निवासी दादूलाल चौहान जब ठेकेदार के पास गए और कहाकि है हमारे वार्ड में नई नलजल योजना की लाइन आएगी या नहीं तो ठेकेदार का कहना था कि वहां नहीं आएगी। कुछ इसी तरह वार्ड 12 निवासी विक्रम बुंदेला भी ठेकेदार के पास गए थे उन्हें भी ठेकेदार द्वारा वही जवाब दिया। अब एक तरफ शासन ने पूरे नगर के लिए इस योजना को स्वीकृत किया था ऐसे में ठेकेदार द्वारा इस तरह सिर्फ आधे गांव में ही पेयजल की लाइन डालना समझ से परे है।
15 दिन से नहीं मिल रहा पानी-
एक तरफ 15 दिन से नलजल योजना बन्द पड़ी है। इस कारण लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नई पाइप लाइन डालने के लिए ठेकेदार ने पुरानी पाइप लाइन तोड़ दी पर 15 दिन होने के बावजूद फिर से उस लाइन को नहीं जोड़ा गया। इस कारण पानी समस्या बनी हुई है। नगर में नई पाइप लाइन डालने के नाप पर सारे नगर के मेन रोड की सारी सड़कें खोद दी गयी हैं इस कारण सारा नगर कीचड़ में तब्दील हो चुका है। राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं समय पूर्ण होने के बावजूद उन गडढों को भरा नहीं गया।
नगर में 314 नल कनेक्शन-
पूरे नगर में 314 नल कनेक्शन हैं। हम उन तक यह योजना पहुचाएंगे और सड़क रिपेयर की बात है वो भी हमारी कम्पनी करवाएगी।
-रमेश कुशवाह , ठेकेदार अनिलगिरी बिल्डर्स
आवेदन विभाग में दीजिए काम हो जाएगा-
हमने पीएचई विभाग के प्रमुख को इस बारे में अवगत करवाया है। उन्होंने कहा कि एक आवेदन विभाग में दीजिए काम हो जाएगा।
-शंकर हटिला , सरपंच ग्राम पंचायत कलयाणपुरा।
एक तरफ 15 दिन से नलजल योजना बन्द पड़ी है। इस कारण लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नई पाइप लाइन डालने के लिए ठेकेदार ने पुरानी पाइप लाइन तोड़ दी पर 15 दिन होने के बावजूद फिर से उस लाइन को नहीं जोड़ा गया। इस कारण पानी समस्या बनी हुई है। नगर में नई पाइप लाइन डालने के नाप पर सारे नगर के मेन रोड की सारी सड़कें खोद दी गयी हैं इस कारण सारा नगर कीचड़ में तब्दील हो चुका है। राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं समय पूर्ण होने के बावजूद उन गडढों को भरा नहीं गया।
नगर में 314 नल कनेक्शन-
पूरे नगर में 314 नल कनेक्शन हैं। हम उन तक यह योजना पहुचाएंगे और सड़क रिपेयर की बात है वो भी हमारी कम्पनी करवाएगी।
-रमेश कुशवाह , ठेकेदार अनिलगिरी बिल्डर्स
आवेदन विभाग में दीजिए काम हो जाएगा-
हमने पीएचई विभाग के प्रमुख को इस बारे में अवगत करवाया है। उन्होंने कहा कि एक आवेदन विभाग में दीजिए काम हो जाएगा।
-शंकर हटिला , सरपंच ग्राम पंचायत कलयाणपुरा।