
मुरझाते पौधों में पानी डालने के लिए सप्तमी पर किया श्रमदान
झाबुआ . हाथीपावा की पहाड़ी पर उषा ध्यान केंद्र के पास वाले हिस्से में लगे पौधों में पानी डालने के लिए हाथीपावा मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने बुधवार को सप्तमी पर श्रमदान किया। करीब एक घंटे तक चले अभियान में एक बड़े हिस्से में लगे पौधों को नया जीवन मिल गया। यूं तो गर्मी के मद्देनजर प्रशासन द्वारा हर सप्ताह पौधों में पानी डालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन हाथीपावा मॉर्निंग क्लब के सदस्य भी रोजाना अपने स्तर पर इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। चूंकि बुधवार को शीतला सप्तमी पर्व था तो सदस्यों ने पहले ही श्रमदान करने का निर्णय ले लिया। क्लब के सदस्यों का उत्साह देखते हुए सीएमओ एलएस डोडिया ने भी सुबह साढ़े 7 बजे पहाड़ी पर एक टैंकर पहुंचा दिया। इसके बाद पीएचई ईई जितेंद्र कुमार मावी, हाथीपावा मॉर्निग क्लब के सदस्य सुशील शर्मा, राजेश गौतम, अजय रामावत, राजेश शाह, नीरजसिंह राठौर, कमलेश पटेल, अमित जैन, लाला शाह, पंकज जैन मोगरा आदि ने बाल्टियों और पाइप की मदद से पौधों में पानी डाला।
मोटर डालने से पानी देने में होगी आसानी
पीएचई विभाग द्वारा हाथीपावा की पहाड़ी पर पाइप लाइन डालने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। पिछले दिनों यहां नलकूप खनन भी करवाया गया था। इस दौरान चमत्कारिक रूप से पहाड़ी क्षेत्र में 305 फीट पर पानी निकल गया। प्रशासन ने इस हिस्से तक बिजली के पोल लगाने के साथ लाइन भी डाल दी थी। बुधवार को पीएचई ईई जितेंद्र मावी और सब इंजीनियर दिनेश जैन ने नलकूप में सिंगल फेस मोटर डलवा दी। इससे अब आसपास के पूरे हिस्से में लगे पौधों को पानी डालने में आसानी होगी।
Published on:
28 Mar 2019 01:44 am
बड़ी खबरें
View Allझाबुआ
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
