झाबुआ. झाबुआ स्पोर्ट्स अकादमी झाबुआ द्वारा आयोजित झाबुआ जिला तथा अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। रविवार को अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल लक्ष्मणसिंह गौड़ क्रिकेट क्लब इंदौर और बड़ौदा स्पोर्ट्स क्लब बड़ौदा के मध्य खेला गया। फाइनल देखने बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे। क्लब के सह सचिव सौरभ सक्सेना ने बताया कि इंदौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में ताबड़तोड़ 261 रन बनाए। इंदौर के बल्लेबाज ऋतिक ताड़ा की शानदार बल्लेबाजी देख दर्शक झूमने लगे। ऋतिक की पारी की खास बात रही कि उन्होंने पारी के एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए , इतना ही नहीं ऋतिक ने अगली गेंद पर भी ***** जड़ा।
-लगातार 7 छक्के लगाए
रितिक ने लगातार 7 छक्के जड़कर बडौदा की बॉलिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी। ऋतिक ने कुल 16 छ्क्के लगाकर 130 रन की पारी खेली । ऋतिक के 130 रन, के अलावा कार्तिक ने 19, ईशान ने 18 रनों की सहायता से इंदौर ने बड़ौदा के लिए बहुत बड़ा टारगेट दिया। वहीं बड़ौदा की और से मुंतासिर ने 3 विकेट लिए। जवाब में बड़ौदा निर्धारित ओवरों में 186 रन बना सकी और 20 वे ओवर में आल आउट हो गई। बड़ौदा की और से मुंतसिर ने 22 रन, जयपाल ने 31, कुलदीप ने 22 रन बनाए, इंदौर की और से अंकुर ने 3, कार्तिक ने 2 विकेट लिए , फाइनल मैच में दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर छक्के लगाए और दर्शको को रोमांचित कर दिया।
-तीनों पुरस्कार इंदौर के ऋतिक को मिले
इंदौर को विजेता का पुरस्कार 51,000 रू, स्वप्निल सक्सेना, उमंग सक्सेना अभिभाषक द्वारा दिया गया। ,उपविजेता टीम बड़ौदा को 25,000 रू का पुरस्कार विनोद बाफना उद्योगपति द्वारा दिया गया । मैन ऑफ द टूर्नामेंट, मैन ऑफ द फाइनल, बेस्ट बैट्समैन तीनों पुरस्कार इंदौर के ऋतिक ताड़ा को प्राप्त हुए, बेस्ट बॉलर बड़ौदा के समीर रहे।