झाबुआ

एमपी में बच्चों को खिला दिए फफूंद लगे लड्डू, अफसरों ने बांटे पैकेट

Children fed mouldy laddus in anganwadi मध्यप्रदेश में बच्चों को फफूंद लगे लड्डू खिलाए जा रहे हैं।

झाबुआDec 08, 2024 / 04:06 pm

deepak deewan

Children fed mouldy laddus in anganwadi

मध्यप्रदेश में बच्चों को फफूंद लगे लड्डू खिलाए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों से बांटे जा रहे पोषण पैकेट में फफूंद लगे लड्डू निकल रहे हैं। झाबुआ जिले में शनिवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया। अफसरों ने जो पैकेट बांटे उनमें फफूंद लगे लड्डू निकले। जिम्मेदारों ने फफूंद देखने के बावजूद इनका वितरण कर दिया। जिले को कुपोषण मुक्त करने के प्रयासों के बीच फफूंद लगे पोषक लड्डू मिलने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। अब जिम्मेदार अफसर अपना पल्ला झाड़ने में जुटे हैं।
झाबुआ जिले के राणापुर में आंगनबाड़ी केंद्र से वितरित पोषण पैकेट में फफूंद लगे लड्डू निकले। शिवाजी चौक पर रहने वाले हेमेंद्र कुमार जैन को उनके बच्चों के लिए केंद्र पर बुलाकर लड्डू दिए थे। जब घर जाकर पैकेट खोला तो लड्डुओं पर फफूंद लगी थी। जैन का कहना है कि फफूंद लगे लड्डू से जिले से कुपोषण दूर करने का प्रयास कैसे सफल होगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में बनेगा चंडीगढ़ जैसा मेगा प्लांड शहर, 118 किमी के दायरे में डेवलप होगा नया महानगर

लड्डू देखने के बाद हेमेंद्र की पत्नी लड्डू लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं और कार्यकर्ता को लड्डू दिखाए तो उसने कहा कि पैकेट आगे से आए हैं हम क्या करें? इसके बाद सुपरवाइजर को कॉल किया तो उसने बाहर होने का हवाला देते हुए सीडीपीओ से बात करने का कह दिया। जब सीडीपीओ जेएस मुवेल को कॉल किया तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पैकेट जिले से भेजे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती में बड़ा अपडेट, 12670 केंद्रों पर होगी नियुक्ति

फोटो डिलीट कर दिया
शिकायतकर्ता हेमेन्द्र कुमार जैन ने बताया, शनिवार सुबह आंगनबाड़ी केंद्र पर मुझे बच्चे को लेकर बुलाया था। वहां जाते ही बच्चे का वजन लेकर लड्डू के पैकेट देकर फोटो खींचा। लड्डू खराब निकलने की बात सामने आने पर कार्यकर्ता ने फोटो डिलीट करवा दिया। इस तरह के लड्डू बच्चों को कैसे दे सकते हैं।
इधर, परियोजना अधिकारी जेएस मुवेल का कहना है कि लड्डू जिले से मिलते ही वितरित करवा दिए थे। जिन बच्चों को नहीं मिले थे उन्हें केंद्र पर बुलाकर कार्यकर्ता ने पैकेट बांटे थे। खराब लड्डू की जानकारी सामने आते ही वितरण रुकवा दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhabua / एमपी में बच्चों को खिला दिए फफूंद लगे लड्डू, अफसरों ने बांटे पैकेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.