script100 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, स्टूडेंट्स को नहीं जाना पड़ेगा विदेश | 100 new medical colleges open in India, MP Guman Singh Damor claimed | Patrika News
झाबुआ

100 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, स्टूडेंट्स को नहीं जाना पड़ेगा विदेश

देश में नए 100 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, इतनी संख्या में मेडिकल कॉलेज खुलने से डॉक्टर बनने के लिए स्टूडेंट्स को विदेश नहीं जाना पड़ेगा, वे देश में रहकर ही मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे।

झाबुआAug 14, 2023 / 03:21 pm

Subodh Tripathi

medicalc_1.jpg

मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में मेडिकल कॉलेज की संख्या कम होने और उनमें सीटों की कमी के कारण स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, कुछ स्टूडेंट्स आर्थिक रूप से मजबूत होने के कारण पेमेंट सीट भी ले लेते हैं, लेकिन उनके सामने दिक्कत खड़ी हो जाती है, जो प्राइवेट कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, ऐसे में उन्हें कम खर्च में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए विदेश तक जाना पड़ता है, चूंकि अब विदेश में भी रहकर स्टूडेंट पढ़ाई करने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, ऐसे में 100 नए मेडिकल कॉलेज खुलने से निश्चित ही इंडिया के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी सौगात रहेगी।

 

सांसद गुमान सिंह डामोर ने दावा किया है कि देश में जल्द ही 100 नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिलने वाली है, इसमें झाबुआ का भी नाम शामिल रहेगा। उन्होंने ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से हुई चर्चा के हवाले से कही। सांसद रविवार को अंत्योदय सेवा केंद्र में 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चले संसद के मानसून सत्र का पूरा लेखा जोखा दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने संसद में पारित बिल, अविश्वास प्रस्ताव और मणिपुर हिंसा पर भी अपनी बात रखी।

 

सांसद ने मेमू पैसेंजर ट्रेन में 4 अतिरिक्त कोच लगाए जाने की क्षेत्र के लोगों की प्रमुख मांग का उल्लेख करते हुए कहा कि इस महीने के अंत तक ये मांग पूरी हो जाएगी। इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री ने मंजूरी दे दी है। सांसद ने बताया पूर्व में मेमू ट्रेन में 12 कोच हुआ करते थे, लेकिन बाद में 8 कोच कर दिए गए। अब फिर से 12 कोच हो जाएंगे। जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी।

 

इसके अलावा सांसद डामोर ने बामनिया क्षेत्र के लोगों की प्रमुख मांग जम्मूतवी एक्सप्रेस का एक मिनट का स्टॉपेज बामनिया रेलवे स्टेशन पर किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह मांग भी केंद्रीय रेल मंत्री ने मान ली है। दो से तीन महीने में जम्मूतवी एक्सप्रेस बामनिया में रुकने लगेगी, जिससे व्यापारियों को फायदा होगा।

पीएम कर सकते हैं 8 लेन एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

सांसद गुमान सिंह डामोर ने बताया वे पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने परिवार के साथ मिले थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से खासतौर पर 8 लेन एक्सप्रेस वे का लोकार्पण झाबुआ जिले से करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि वे इसके लिए पूरी कोशिश करेंगे। सांसद गुमान सिंह डामोर ने मणिपुर हिंसा को मैतेई और कुकी समुदाय में चल रहा जातीय संघर्ष बताया।

Hindi News / Jhabua / 100 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, स्टूडेंट्स को नहीं जाना पड़ेगा विदेश

ट्रेंडिंग वीडियो