जौनपुर

कोरोना के डर से ग्रामीणों ने नहीं करने दिया अंतिम संस्कार, पत्नी का शव साइकिल पर लेकर भटकता रहा बुजुर्ग

यूपी के जौनपुर में कोरोना डर से गांव वालों ने एक बुजुर्ग को उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया (Villagers Stop Cremation of Woman)। बुजुर्ग साइकिल पर पत्नी का शव (Dead body on bicycle) लेकर भटकता रहा। बाद में पुलिस ने पहुंचकर अंतिम संस्कार (Police Help For Cremation) कराया।

जौनपुरApr 28, 2021 / 12:57 pm

रफतउद्दीन फरीद

ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार रोका

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

जौनपुर. कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में इंसानयित को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोरोना के खौफ के चलते गांव वालों ने एक बुजुर्ग को उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया(Villagers Stop Cremation of Woman)। कोई कांधा देना तो दूर गांव में उसे अंतिम संस्कार करने से भी रोक दिया। बुजुर्ग घंटों अपनी पत्नी की लाश साइकिल पर लेकर (Dead body on bicycle) इधर-उधर भटकता रहा। घटना के बारे में जानकारी होने के बाद गांव पहुंचकर पुलिस ने अंतिम संस्कार (Police Help For Cremation) करवाया।

इसे भी पढ़ें- हार्टअटैक से हुआ था निधन, पत्नी की चिता पर गिरकर पति ने भी तोड़ा दम

 

 

जौनपुर मड़ियाहूं थानाक्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी तिलकधारी सिंह की पत्नी राजकुमारी (50) कई दिनों से बीमार चल रही थी। सोमवार को पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर तिलकधारी उसे जिला अस्पताल ले गया, लेकिन वहां उसे बेड तक नहीं मिल सका, जिससे उसका इलाज नहीं हुआ और वह चल बसी। पत्नी की लाश लेकर जब वह घर पहुंचा तो गांव के लोगों ने कोरोना की बात कहकर दूरी बना ली।

इसे भी पढ़ें- शराब पीने से रोका तो पत्नी को बेरहमी से पिटाई, मड़हे को लगा दी आग, जिंदा जल गई पत्नी

 

 

जब काफी समय बीत गया और कोई नहीं आया तो रमाशंकर ने अकेले ही पत्नी का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया और पत्नी का शव जलाने के लिये साइकिल पर लादकर नदी किनारे के लिये निकला। पर वहां इंसानियत को शर्मसार करते हुए गांव के लोगों ने उसे चिता सजाने से पहले ही रोक दिया। गांव वालों को शक था कि महिला की मौत कोरोना के चलते हुई है।

इसे भी पढ़ें- पति की हुई मौत तो पत्नी की भी टूटी सांसों की डोर, एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

villagers_not_ready_for_cremation.jpg

 

उधर जैसे ही ये खबर पुलिस को मिली तो मड़ियाहूं कोतवाल मुन्ना राम धुसियां पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। शव को वापस घर लाया गया। पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिये जरूरी सारा सामान मंवाया और अर्थी को कांधा देने वाले बुलाए गए और पूरे सम्मान व पक्रिया के साथ शव का अंतिम संस्कार कराया गया।

By Javed Ahmad

Hindi News / Jaunpur / कोरोना के डर से ग्रामीणों ने नहीं करने दिया अंतिम संस्कार, पत्नी का शव साइकिल पर लेकर भटकता रहा बुजुर्ग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.