स्टेशन के समीप अलग हुए डब्बे
मालगाड़ी के डब्बे सराय कंसराय के समीप ही अलग हुए। ट्रेन को गार्ड के बगैर लम्बी दूरी तक यात्रा नहीं करनी पड़ी, जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। गार्ड ने वॉकी-टॉकी से डब्बे अलग होने की सूचना तत्काल दे दी, जिससे मालगाड़ी को वहीं रोक लिया गया।
मालगाड़ी के डब्बे सराय कंसराय के समीप ही अलग हुए। ट्रेन को गार्ड के बगैर लम्बी दूरी तक यात्रा नहीं करनी पड़ी, जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। गार्ड ने वॉकी-टॉकी से डब्बे अलग होने की सूचना तत्काल दे दी, जिससे मालगाड़ी को वहीं रोक लिया गया।
परिचालन हुआ प्रभावित
मालगाड़ी से बीच रास्ते में डब्बे अलग होने के कारण सराय कंसराय जंघई रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। लगभग दो घंटे तक ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं। राजेन्द्र नगर से जम्मूतवी जा रही 12355 एक्सप्रेस ट्रेन सरायकंसराय रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक खड़ी रही।
यात्रियों को हुई परेशानी
जहां-तहां ट्रेनों को रोक दिये जाने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ट्रेन की रवानगी को लेकर हर कोई परेशान नजर आया। स्टेशनों के पूछताछ कार्यालयों पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा।