जौनपुर

गार्ड का डब्बा रास्ते में ही छोड़कर स्टेशन पहुंची ट्रेन, मची अफरा-तफरी

जौनपुर के जंघई एवं भदोही के सराय कंसराय स्टेशन के बीच हुआ हादसा

जौनपुरNov 18, 2017 / 09:33 pm

वाराणसी उत्तर प्रदेश

malgadi

जौनपुर. रेल मंत्रालय एवं केंद्र सरकार भारतीय रेल को लेकर चाहे जितने दावे करे और सुरक्षित यात्रा का भरोसा दिलाये, लेकिन सच्चाई भयभीत करने वाली ही है। हाल के कुछ महीनों में हुई लगातार रेल दुर्घटनाओं को लोग भुला भी नहीं पाये थे कि शनिवार को एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। हुआ यह कि एक माल गाडी गार्ड के डब्बे समेत पांच कैरेज बीच रास्ते में ही छोड़कर आगे बढ़ गयी। गार्ड ने इसकी सूचना वॉकी-टॉकी से तत्काल नजदीकी स्टेशन के स्टेशन मास्टर को दी। हालांकि गार्ड एवं स्टेशन मास्टर की सतर्कता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार अपराह्न दो बजे की है। माल गाड़ी इलाहाबाद के फूलपुर इफ्को से खाली कैरेज लेकर मुगलसराय जा रही थी। जनपद के जंघई स्टेशन से सही-सलामत आगे बढ़ी, लेकिन वह भदोही जनपद के सराय कंसराय स्टेशन बगैर गार्ड के डब्बे के पहुंची। गार्ड के डब्बे समेत पांच कैरेज दोनों स्टेशनों के बीच ही कहीं ट्रेन से कटकर अलग हो गये और चालक ट्रेन लेकर अगले स्टेशन पहुंच गया। जिससे अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन मेंं स्टेेशन से इंजन भेजकर कटे डब्बो को मंगवाकर मालगाड़ी से जुड़वाया गया, तब जाकर मालगाड़ी मुगलसराय के लिये रवाना हुई।
 

 

 

 

 

स्टेशन के समीप अलग हुए डब्बे
मालगाड़ी के डब्बे सराय कंसराय के समीप ही अलग हुए। ट्रेन को गार्ड के बगैर लम्बी दूरी तक यात्रा नहीं करनी पड़ी, जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। गार्ड ने वॉकी-टॉकी से डब्बे अलग होने की सूचना तत्काल दे दी, जिससे मालगाड़ी को वहीं रोक लिया गया।
 

 


परिचालन हुआ प्रभावित
मालगाड़ी से बीच रास्ते में डब्बे अलग होने के कारण सराय कंसराय जंघई रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। लगभग दो घंटे तक ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं। राजेन्द्र नगर से जम्मूतवी जा रही 12355 एक्सप्रेस ट्रेन सरायकंसराय रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक खड़ी रही।
 

 


यात्रियों को हुई परेशानी
जहां-तहां ट्रेनों को रोक दिये जाने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ट्रेन की रवानगी को लेकर हर कोई परेशान नजर आया। स्टेशनों के पूछताछ कार्यालयों पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा।

Hindi News / Jaunpur / गार्ड का डब्बा रास्ते में ही छोड़कर स्टेशन पहुंची ट्रेन, मची अफरा-तफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.