जौनपुर

SP जौनपुर का कड़ा एक्शन, इन मामलों में हुए ग्यारह पुलिसकर्मी सस्पेंड…महकमे में हड़कंप

जौनपुर के SP अजय पाल शर्मा ने लापरवाही के मामले में कारवाई करते हुए एक साथ 11 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई जनपद के विभिन्न थानों के पारपत्र रजिस्टर में शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर न दर्ज होने पर की गई है।इस एक्शन के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

जौनपुरDec 18, 2024 / 03:27 pm

anoop shukla

एसपी जौनपुर अजय पाल शर्मा ने बड़ी कारवाई करते हुए एक साथ 11 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। एसपी ने पासपोर्ट के सत्यापन और अन्य मामले को लेकर थाने में होने वाली लापरवाही के चलते यह कारवाई की है। SP के इस एक्शन के बाद विभाग में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर की महिला को राजस्थान में बेचा, पीड़िता ने दी चौंकाने वाली जानकारी…पुलिस अलर्ट

थाने में पासपोर्ट मामले में खूब चल रही थी हीला हवाली

मंगलवार रात पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने जिले के विभिन्न थानों के पासपोर्ट रजिस्टर का अवलोकन किया। जांच में सामने आया कि पासपोर्ट रजिस्टर में आवेदकों का मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किया गया था। ऐसा इसलिए किया गया ताकि कोई जांच पड़ताल न कर सके। जबकि पूर्व में इस संबंध में अजय पाल शर्मा ने कई बार स्पष्ट रूप से निर्देश भी दिया था।उन्होंने कहा था कि थाने में रखे गए रजिस्टर में आवेदकों का नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ अंकित किया जाए, ताकि वक्त आने पर संबंधित आवेदक से संपर्क करके सत्यापन किया जा सके।

SP ने इन थानों के पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

SP ने मनमाने तरीके से काम करने, काम में लापरवाही बरतने और उदासीनता के आरोप में निलंबित पुलिस कर्मियों में जाफराबाद, लाइन बाजार, कोतवाली, मीरगंज, चंदवक, सिकरारा, तेजी बाजार, बक्सा, केराकत, गोराबादशाहपुर और पवारा थाना शामिल हैं। इनमें चार मुख्य आरक्षी, छह आरक्षी और एक अन्य पुलिस वाला शामिल है।एसपी द्वारा निलंबित पुलिस कर्मियों में मुख्य आरक्षी अजय तिवारी, दिलीप कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, रमेश सिंह, आरक्षी पवन साहनी, अभय यादव, सत्यम सिंह, अजीत कुमार, रोहन कुमार, संदीप कुमार और विकास गुप्ता शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaunpur / SP जौनपुर का कड़ा एक्शन, इन मामलों में हुए ग्यारह पुलिसकर्मी सस्पेंड…महकमे में हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.