scriptन पड़ती मजदूरों की नजर तो आज फिर हो जाता बड़ा रेल हादसा, रोकी गई कई ट्रेनें मची अफरा-तफरी | Railway track collapses in jaunpur Save from accident | Patrika News
जौनपुर

न पड़ती मजदूरों की नजर तो आज फिर हो जाता बड़ा रेल हादसा, रोकी गई कई ट्रेनें मची अफरा-तफरी

सिटी स्टेशन के पास धंस गया रेल ट्रैक, बड़ा हादसा टला

जौनपुरAug 03, 2018 / 04:24 pm

Ashish Shukla

up news

न पड़ती मजदूरों की नजर तो आज फिर हो जाता बड़ा रेल हादसा, रोकी गई कई ट्रेनें मची अफरा-तफरी

जौनपुर. रेलवे की बड़ी लापरवाही शुक्रवार को सामने आई है। कई ट्रेनें आज बेपटरी होने से बच गईं। हालांकि तब भी इसका खामियाजा हजारों रेल यात्रियों को भुगतना पड़ा। जौनपुर वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड पर सिटी स्टेशन के पास आज जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते रेलवे ट्रैक धंस गया। संयोग से समय रहते मजदूरों ने देख लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस समय रुट डायवर्जन कर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
नगर के दक्षिण स्थित सिटी स्टेशन के पास जौनपुर- मीरजापुर मार्ग क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। क्रॉसिंग के ऊपर ब्रिज बनाने की जिम्मेदारी रेलवे को दी गई है। यहां पर रेलवे के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते यह काम काफी धीमी गति से चल रहा है। करीब एक साल पहले खोदे गए गड्ढे में लगातार हो रही बारिश का पानी भर गया। जिसके रिसाव से मिट्टी की कटान जारी थी। इसकी भनक तक अधिकारियों को नहीं लगी।
रेलवे ट्रैक पर काम करने पहुंचे मजदूरों की नजर शुक्रवार की सुबह जब रेलवे लाइन पर पड़ी तो वो देखकर दंग रह गए। प्लेटफार्म नंबर दो और तीन को जोड़ने वाला रेलवे ट्रैक धंसा हुआ था। बिना देर किये मजदूरों ने तत्काल इसकी जानकारी जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही रेल विभाग में खलबली मच गई। रेल विभाग के अधिकारियों ने तुरंत इस बात की जानकारी उपर अधिकारियों को दी। रेल का इस रूट पर रेल का परिचालन ठप कर दिया गया। इससे कुछ मालगाड़ी खड़ी रहीं। घंटे भर बाद ही ट्रेनों को बदले रूट से भेजा जाने लगा। रेल विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब प्लेट फार्म नंबर दो और तीन से गुजरने वाली ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना किया जा रहा है। जल्द ही ट्रैक ठीक किए जाने की उम्मीद है।
INPUT BY- JAWED AHMED

Hindi News / Jaunpur / न पड़ती मजदूरों की नजर तो आज फिर हो जाता बड़ा रेल हादसा, रोकी गई कई ट्रेनें मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.